नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लगा 25 लाख का विदेशी पेड़, हर माह देखरेख में लगते हैं 5 हजार; जानें खासियत

नई दिल्ली | राजधानी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में व्यवस्थाओं को लेकर लगातार विस्तार किया जा रहा है. इसी क्रम में भारतीय रेलवे इस स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने जा रहा है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 25 लाख रुपये का एक पेड़ लगाया गया है, जोकि चर्चा का विषय बना हुआ है. पेड़ की खूबसूरती के हर कोई दीवाने हैं. आइए जानते हैं पेड़ की खासियत…

यह भी पढ़े -  दिल्ली से UP के लोनी बार्डर की दूरी मात्र 20 मिनट में होगी पूरी, न्यू ईयर पर मिलेगी नए एक्सप्रेसवे की सौगात

New Delhi

थाईलैंड से किया गया आयात

इस पेड़ को थाईलैंड से आयात किया गया है. जब पौधा छोटा हो तो मोल्डिंग की जाती है. इस प्रकार धीरे- धीरे इसकी शाखाएं जाली जैसा आकार ले लेती हैं, जो दूर से आकर्षक लगती हैं. इस वजह से इसकी कीमत अधिक है. एक माह में पेड़ को प्रोटीन देने पर 2,500 रुपये व खाद और पानी मिलाकर इसकी कीमत करीब 5,000 रुपये पड़ जाती है. जब आप नई दिल्ली स्टेशन जाएं तो प्लेटफॉर्म नंबर एक पर तिलक ब्रिज की तरफ आखिरी छोर पर जाकर इस पेड़ को देख सकते हैं.

यह भी पढ़े -  कॉटन की कीमतों में गिरावट से मीलों की मांग में बढ़ोतरी की उम्मीद, जानें कहां तक पहुंच सकते हैं भाव

वीआईपी एंट्री का भी है ऑप्शन

इस स्टेशन में वीआईपी एंट्री है, यहां से सांसद से लेकर केंद्रीय मंत्री तक सभी वीआईपी आते- जाते हैं. इसी वजह से यहां खास सजावट की गई है और हरियाली भी लगाई गई है. नई दिल्ली स्टेशन से प्रतिदिन लगभग 350 ट्रेनों का संचालन होता है. यहां से लाखों यात्री आते-जाते हैं. राजधानी के अलावा वंदे भारत, अमृत भारत समेत कई अन्य प्रीमियम ट्रेनें सभी प्रमुख राज्यों के लिए संचालित होती हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit