गुरुग्राम | सांपों के जहर से जुड़े मामले में जमानत पर चल रहे बिग बॉस OTT- 2 विजेता एल्विश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. हरियाणवी सिंगर फाजिलपुरियां और एल्विश यादव के खिलाफ गुरुग्राम कोर्ट के आदेश पर गाने में सांपों के प्रति क्रुरता मामले में पुलिस ने एक नई एफआईआर दर्ज की है.
32 बोर गाने से जुड़ा है मामला
गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि पीपल फॉर एनिमल (PFA) संस्था के सदस्य और शिकायतकर्ता सौरभ गुप्ता की याचिका पर कार्रवाई करते हुए एसजीएम मनोज कुमार राणा की कोर्ट ने सीआरपीसी की धारा 156(3) के आदेशानुसार 32 बोर गाने की शूटिंग के दौरान अवैध रूप से सांपों का इस्तेमाल और अभद्र भाषा का प्रयोग करने के कारण एल्विश यादव और गायक राहुल यादव उर्फ फाजिल्पुरियां के खिलाफ वन्य जीव क्रूरता और आईपीसी की धारा 294 के तहत बादशाहपुर थाने में केस दर्ज किया गया है. याचिकाकर्ता ने कोर्ट में बताया है कि एनिमल वेलफेयर बोर्ड और प्रशासन से वीडियो शूट करने की अनुमति नहीं ली गई थी.
फाजिलपुरियां के साथ गाने में इस्तेमाल हुए सांप
साल 2023 में सिंगर फाजिलपुरियां और एल्विश यादव का गाना 32 बोर लांच हुआ था, जिसमें पूरे गाने के दौरान 20 बार सांपों का इस्तेमाल किया गया है. इसमें से 6 सांप दुर्लभ प्रजाति के है. इसी पर आपत्ति जताते हुए पीएफए ने गुरूग्राम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!