नई दिल्ली | खाद्यतेलों की आपूर्ति कम रहने के बीच त्योहारी मांग बढ़ने के कारण शनिवार को देशभर के बाजारों में सभी तेल- तिलहन कीमतों में मजबूती देखने को मिली. आयातित तेलों की कम आपूर्ति की स्थिति के बीच सरसों, मूंगफली एवं सोयाबीन तेल- तिलहन, कच्चे पाम तेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल कीमतें मजबूती दर्शाते हुए बंद हुई है.
मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि कम आपूर्ति की वजह पाम एवं पामोलीन तेल का सूरजमुखी से महंगा होना है. इस महंगे दाम के कारण पाम, पामोलीन का आयात प्रभावित हुआ है, जिस तेल की पूरे तेल आयात में लगभग 65% की हिस्सेदारी होती है और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में इस तेल का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है.
सॉफ्ट ऑयल की कीमतों पर दबाव
पाम, पामोलीन का भाव जब सूरजमुखी से सस्ता होगा, तभी इसका आयात बढ़ेगा और आपूर्ति लाईन दुरुस्त होगी. लगभग 65% पाम, पामोलीन की कमी को किसी सॉफ्ट आयल से पूरा करना लगभग असंभव है. पाम, पामोलीन के दाम महंगे होने से सॉफ्ट आयल कीमतों पर भी दवाब बढ़ गया है. इससे सभी तेल तिलहन के दाम मजबूत होते जा रहे हैं.
हरियाणा सरकार की सराहना
उन्होंने कहा कि कल के मुकाबले शनिवार को सरसों की आवक घटकर साढ़े 6 लाख बोरी रह गई. इस मामले में हरियाणा सरकार की सराहना करते हुए मार्केट एक्सपर्ट ने कहा कि वहां की सरकार 5,650 रूपए प्रति क्विंटल MSP पर सरसों खरीद रही है. इससे देशी तेल मिल भी संचालित हो रही है और पेराई के बाद सरसों खाद्य तेल का वितरण राशन की दुकानों से करने से उपभोक्ताओं को भी कम रेट पर तेल मिल रहा है. ऐसी उम्मीद है कि यूपी, राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार भी MSP पर सरसों की सरकारी खरीद जल्द शुरू करेगी.
तेल- तिलहनों के भाव
- सरसों तिलहन – 5,375-5,415 रुपये प्रति क्विंटल
- मूंगफली – 6,130-6,405 रुपये प्रति क्विंटल
- मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 14,850 रुपये प्रति क्विंटल.
- मूंगफली रिफाइंड तेल 2,250-2,525 रुपये प्रति टिन.
- सरसों तेल दादरी- 10,350 रुपये प्रति क्विंटल.
- सरसों पक्की घानी- 1,750-1,850 रुपये प्रति टिन.
- सरसों कच्ची घानी- 1,750 -1,865 रुपये प्रति टिन.
- तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल.
- सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,550 रुपये प्रति क्विंटल.
- सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 10,350 रुपये प्रति क्विंटल.
- सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 9,025 रुपये प्रति क्विंटल.
- सीपीओ एक्स-कांडला- 9,125 रुपये प्रति क्विंटल.
- बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,550 रुपये प्रति क्विंटल.
- पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,500 रुपये प्रति क्विंटल.
- पामोलिन एक्स- कांडला- 9,600 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल.
- सोयाबीन दाना – 4,635-4,655 रुपये प्रति क्विंटल.
- सोयाबीन लूज- 4,435-4,475 रुपये प्रति क्विंटल.
- मक्का खल (सरिस्का)- 4,075 रुपये प्रति क्विंटल.