सोने की कीमतों ने तोड़े अपने सारे रिकॉर्ड, 70000 के करीब पहुंची कीमतें

नई दिल्ली | यदि आप भी गोल्ड खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आज की यह खबर सुनकर आपको बड़ा झटका लगने वाला है. इन दिनों सोने की कीमतों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है. नए वित्त वर्ष के पहले ही दिन सोने की कीमतें हाई रिकॉर्ड पर पहुंच गई है. आज एमसीएक्स पर 10 ग्राम सोने की कीमत 69,487 रुपए दर्ज की गई. बता दे कि शुरुआती कारोबार के दौरान ही सोने की कीमतों में 1,800 रुपए प्रति 10 ग्राम का उछाल दर्ज किया गया.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

gold

सोने की कीमतों ने बनाया नया रिकॉर्ड

अब 70 हजार रुपये सोने की कीमतों से केवल 513 रुपये की ही कमी रह गई है. सर्राफा मार्केट में भी आज सोने की कीमतों ने नया इतिहास रच दिया और अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. 10 ग्राम सोने की कीमत 68,964 रुपए प्रति 10 ग्राम से ओपन हुई. वहीं, चांदी की कीमतों की बात की जाए, तो चांदी की कीमत भी 75,400 प्रति किलोग्राम के रेट से ओपन हुई. इसमें भी पहले की तुलना में वृद्धि दर्ज की गई.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

63 हजार रुपये को पार कर गई 22 कैरेट गोल्ड की कीमत

22 कैरेट गोल्ड की कीमतों की बात की जाए, तो वह 63000 को पार कर गई है. सोने की कीमतों में यह उछाल अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों की वजह से देखने को मिल रहा है. सुबह 9:30 बजे एमसीएक्स पर सोना वायदा 1253 रुपये या फिर 1.85% की बढ़त के साथ 68930 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. आमतौर पर धनतेरस या फिर अक्षय तृतीया के दौरान सोने की कीमतों में इजाफा देखने को मिलता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit