हरियाणा में BJP के सिरसा लोकसभा प्रत्याशी का जबरदस्त विरोध, किसानों ने कहा- हारेगा

फतेहाबाद | हरियाणा में किसानों के लगातार विरोध प्रदर्शन का सामना करने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) की मुश्किलें थम नहीं रही है. पार्टी के सिरसा लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी अशोक तंवर को कल फतेहाबाद के गांव करनौली में पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति से जुड़े किसानों का जबरदस्त विरोध झेलना पड़ा. किसानों ने तंवर को काले झंडे दिखाते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी की.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

Fatehabad Kisan Virodh BJP

प्रचार अभियान की शुरुआत के दिन ही विरोध

बता दें कि सिरसा लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी अशोक तंवर ने सोमवार को गांव करनौली से प्रचार अभियान के तहत अपनी पहली जनसभा आयोजित की थी. जैसे ही वो अपनी बात खत्म कर जाने लगे तो किसानों ने काले झंडे दिखाकर विरोध करना शुरू कर दिया. इस दौरान जिलाध्यक्ष बलदेव सिंह भी उनके साथ थे. किसानों ने नारेबाजी करते हुए उनकी गाड़ी को घेर लिया.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

पुलिस को पहले ही था अंदेशा

वहीं, जिला प्रशासन को पहले ही अंदेशा था कि किसान अशोक तंवर का विरोध करने पहुंच सकते हैं. ऐसे में वहां पहले से ही काफी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी. बड़ी मुश्किल से पुलिसकर्मियों ने काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों को रोका और उसके बाद तंवर गाड़ी में बैठकर काफिले के साथ आगे बढ़े.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

किसानों ने कहा, हारेगा

वहीं, विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों की ओर बीजेपी प्रत्याशी अशोक तंवर ने खिड़की में खड़े होकर हाथ हिलाकर अभिवादन किया तो किसानों ने बीजेपी सरकार और अशोक तंवर मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिये. किसानों ने यहां तक भी कह दिया कि हारेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit