ज्योतिष | मंगल ग्रह को ज्योतिष शास्त्र में साहस, शौर्य, प्रॉपर्टी, क्रोध और वीरता का कारक ग्रह माना जाता है. मंगल ग्रह को ग्रहो के सेनापति के नाम से भी जाना जाता है. जल्द ही, मंगल अपनी चाल में परिवर्तन करने वाले हैं. इसका प्रभाव भी आपको सभी राशि के जातकों पर दिखाई देने वाला है. मंगल ग्रह 1 जून को अपनी स्वयं की राशि मेष में प्रवेश करने जा रहे हैं. इस दौरान 3 राशियां ऐसी होंगी, जिन्हें विशेष लाभ मिलने वाला है. आज की इस खबर में हम आपको उन्ही भाग्यशाली राशियों के बारे में जानकारी देने वाले है.
इन राशि के जातकों की लगेगी लॉटरी
मेष राशि: मंगल ग्रह के राशि परिवर्तन की वजह से इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है. मंगल ही इस राशि के स्वामी है. मंगल का यह भ्रमण लग्न भाव में होने जा रहा है, ऐसे में आपकी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत होती हुई दिखाई देगी. शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन भी काफी अच्छा रहने वाला है, कुल मिलाकर 1 जून से आपका अच्छा समय शुरू हो जाएगा.
मकर राशि: मंगल ग्रह का गोचर इस राशि के चतुर्थ भाव में होने जा रहा है, ऐसे में इस राशि के सुख- सुविधाओं में वृद्धि होगी. जल्द ही, आपको ही वाहन या प्रॉपर्टी भी खरीद सकते हैं. समाज में आपका मान- सम्मान बढ़ेगा, जो रियल स्टेट या प्रॉपर्टी आदि से जुड़े हुए हैं, उन्हें विशेष लाभ मिलने वाला है.
सिंह राशि: मंगल के गोचर की वजह से इस राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे, आपको किस्मत का भरपूर सहयोग मिलेगा. आप जो भी योजना सोचेंगे, उसमें आपको सफलता मिलती हुए दिखाई देगी. छात्रों को भी परीक्षा में सफलता मिल सकती है. इस दौरान आपके साहस और पराक्रम में भी वृद्धि होने वाली है.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!