हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का बड़ा खुलासा, BJP ने दिया था मुख्यमंत्री बनने का ऑफर

भिवानी | लोकसभा चुनावों का बिगुल बजते ही सभी राजनीतिक दल अपनी- अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. पार्टी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार अभियान शुरू हो गए हैं. इसी कड़ी में भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से जननायक जनता पार्टी (JJP) प्रत्याशी राव बहादुर सिंह के लिए वोटों की अपील करने पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भिवानी पहुंचे.

Dushyant Choutala 1

केजरीवाल का लिया पक्ष

भिवानी में मीडिया से बातचीत करते हुए दुष्यंत चौटाला ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पक्ष लिया. उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियों को जब रिमांड में कोई तथ्य नहीं मिला तो केजरीवाल को जेल भेज दिया गया. यह बात साबित करती है, तो अब तक जांच एजेंसियों के पास कोई सबूत नहीं है और बिना सबूत के एक प्रदेश के मुख्यमंत्री को जेल भेजने का कोई औचित्य नहीं बनता है. पूरा मामला राजनीति से ओतप्रोत है.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

मुख्यमंत्री बनने का मिला था ऑफर

वहीं, हरियाणा में BJP- JJP गठबंधन टूटने पर लगाए जा रहे तरह- तरह के कयासों पर भी पूर्व डिप्टी सीएम ने खुलकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. दुष्यंत चौटाला ने बताया कि गठबंधन टूटने से पहले भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री बनने और कैबिनेट बदलने के बाद सरकार का हिस्सा बनने का ऑफर दिया था लेकिन हमने इससे साफ इंकार कर दिया था.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

जनता समझदारी से करेगी वोट

दुष्यंत चौटाला ने सीधे- सीधे पीएम मोदी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि एंटी इनकंबेंसी जैसी चीज अपने आप नजर आ जाएंगी, जब 400 पार का नारा देने वाले 200 सीटों पर ठहर जाएंगे. एक समय नारा लगा था कि इंदिरा इज कांग्रेस, कांग्रेस इज इंदिरा. पर हुआ क्या, उस समय मोरारजी देसाई देश के प्रधानमंत्री बने थे और इस नारे की हवा निकल गई थी. देश की जनता जागरूक हो चुकी है और बड़ी समझदारी से अपना वोट डालती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit