फरीदाबाद | पिछले साल जुलाई में बृजमंडल यात्रा के दौरान नूंह जिले में भड़की धार्मिक हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी की गुंडागर्दी का एक वीडियो सामने आया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में बिट्टू बजरंगी और उसके कुछ साथी एक युवक को बेरहमी से पीट रहे हैं. बिट्टू के साथियों ने उस युवक के हाथ- पैर पकड़े हुए और बजरंगी उस युवक के ऊपर पैर रखकर ठंडे बरसा रहा है.
किसी ने छुड़ाने की हिम्मत नहीं जुटाई
हैरानी वाली बात यह है कि इस वायरल वीडियो में एक पुलिसकर्मी भी बिट्टू बजरंगी के साथ खड़ा दिखाई दे रहा है. उसकी मौजूदगी में ही युवक पर बेरहमी से डंडे बरसाए जा रहें हैं और किसी ने उसे छुड़ाने की जहमत नहीं उठाई. वायरल वीडियो 1 अप्रैल का बताया जा रहा है. वीडियो में पीटने वाला शख्स यूपी का शामू है.
मासूम बच्चियों से जुड़ा है मामला
मिली जानकारी के अनुसार, शामू फरीदाबाद शहर के सरूरपुर इलाके में किराए के मकान पर रहता है. उसपर आरोप है कि वह पड़ोस में रहने वाली 2 मासूम बच्चियों को टॉफी का लालच देकर अपने कमरे पर ले गया था. इस दौरान आसपास के लोगों ने उसे देख लिया. लोगों का शक था कि वह बच्चियों के साथ गलत हरकत कर सकता था.
आसपास के लोगों के उसे काबू कर लिया और फिर सूचना मिलने के बाद वहां पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ता शामू को बिट्टू के आवास पर ले गए. पीछे- पीछे बच्चियों की मां भी वहां पहुंच गई. वहां पहले मां ने शामू की पिटाई की और बाद में खुद बिट्टू बजरंगी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर लात- घूंसे और डंडे से पिटाई की.
इस मामले में सारन थाना प्रभारी संग्राम सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो में पिट रहे युवक शामू की तलाश की जा रही है. इसके बाद, उससे मिली शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. यदि पीड़ित युवक शिकायत दर्ज नहीं कराता है, तो पुलिस खुद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ उचित धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई करेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!