हरियाणा में BJP के लोकसभा प्रत्याशी की बढ़ी मुश्किलें, किसान लगातार कर रहे विरोध

सिरसा | लोकसभा चुनावों का बिगुल बजते ही सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार अभियान छेड़ दिया है. इसी कड़ी में हरियाणा की सिरसा लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी अशोक तंवर ने बुधवार को क्षेत्र के विभिन्न गांवों के दौरा किया. इसके साथ ही, उन्होंने लोगों को 7 अप्रैल को मुख्यमंत्री नायब सैनी की टोहाना में होने वाली रैली का निमंत्रण भी दिया.

Ashok Tanwar

किसानों ने जमकर विरोध किया

बीजेपी प्रत्याशी अशोक तंवर के कार्यक्रमों की जब किसान संगठनों को सूचना मिली तो वे अलग- अलग टीमें बनाकर गांव खनोरा, फ्तेहपुरी और अमांनी में बीजेपी उम्मीदवार से पहले पहुंच गए. जब अशोक तंवर को किसानों के विरोध की भनक लगी तो वे इन गांवों में कार्यक्रम करने की बजाय अन्य गांवों की ओर खिसक लिए. इस दौरान किसानों ने अशोक तंवर और बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सानिया सिंघानिया की सक्सेस स्टोरी, विपरीत हालातों से लड़कर पूरा किया IAS बनने का सपना

BJP- JJP नेताओं का विरोध जारी रहेगा

मीडिया से बातचीत में किसान नेता नरेंद्र सिवाच ने बताया कि किसानों ने BJP- JJP नेताओं का गांवों में विरोध करने का पहले ही ऐलान किया हुआ है. जब उन्हें बीजेपी प्रत्याशी अशोक तंवर के कार्यक्रमों की जानकारी मिली तो वे विरोध करने के लिए पहुंच गए, लेकिन तंवर अपने कार्यक्रम कैंसिल कर भाग गए.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सानिया सिंघानिया की सक्सेस स्टोरी, विपरीत हालातों से लड़कर पूरा किया IAS बनने का सपना

सीएम की रैली का करेंगे विरोध

किसानों ने कहा कि वे बीजेपी नेताओं से पूछना चाहते हैं कि दिल्ली जाने वाले किसानों पर लाठीचार्ज क्यों किया, गोलियां क्यों चलाई गईं. किसानों के रास्ते में किले क्यों लगाई गई. इसलिए वे विरोध करने आए हैं और आगे भी लगातार ऐसे ही विरोध जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि 7 अप्रैल को टोहाना में होने वाली मुख्यमंत्री नायब सैनी की रैली का भी पुरजोर विरोध किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit