हिसार एयरपोर्ट से जुड़ी नई खबर आई सामने, जानें कब से उड़ान भरेंगे हवाई जहाज

हिसार | महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट, हिसार से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. यहां से हवाई उड़ान के लिए लोगों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि एयरपोर्ट अथॉरिटी ने फिलहाल हरियाणा सरकार को हवाई सर्विस के लिए लाइसेंस जारी नहीं किया है. इसके पीछे तर्क दिया गया है कि एयरपोर्ट पर सभी कार्य पूरा होने पर ही लाईसेंस जारी किया जाएगा. इसी वजह से वित्त मंत्री जेपी दलाल और नागरिक उड्डयन मंत्री कमल गुप्ता ने बुधवार को कई विभागों की एक बैठक बुलाई थी.

Hisar AirPort

15 मई तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य

इस बैठक में नागरिक उड्डयन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल समेत कई विभागों के अधिकारियों के अलावा एयरपोर्ट अथॉरिटी आफिसर भी मौजूद रहे. फिलहाल, एयरपोर्ट पर बनाए जा रहे रनवे पर फाइनल कारपेटिंग का काम चल रहा है. बाकी के सर्विस वर्क को लेकर बैठक में तय किया कि सभी कार्य 15 मई तक पूरे किए जाएंगे.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

450 करोड़ रूपए का फंड जारी

वित्त मंत्री और नागरिक उड्डयन मंत्री की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में एयरपोर्ट पर चल रहे निर्माण कार्यों के लिए 450 करोड़ रूपए के फंड की मांग की गई. वित्त मंत्री जेपी दलाल ने बैठक के दौरान ही वित्त विभाग के अधिकारियों को यह फंड जारी करने के निर्देश दिए. बैठक में हिसार एयरपोर्ट से 6 शहरों के लिए हवाई सर्विस शुरू करने के अलावा यहां बनने वाले कारगो एयरपोर्ट, एरो स्पेस इंडस्ट्री और एमआरओ (मेंटेनेंस, रिपेयर एंड ओवरहॉल) हब विकसित करने की योजना बनाई गई. अब प्रदेश सरकार की योजना है कि सूबे में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले हिसार एयरपोर्ट को ऑपरेशनल किया जा सकें.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

हालांकि इस बीच, नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा ऑनलाइन की बजाय ऑफलाइन अप्लाई किया जाएगा ताकि नियमों में छूट मिल सके. प्रदेश सरकार का यह एक प्रयास रहेगा और इसमें सफलता हासिल होगी या नहीं, इस बारे में कुछ कह नहीं सकते. इसी वजह से दोनों कैबिनेट मंत्रियों ने विभागों की बैठकें लेकर कार्यों को 15 मई तक सिरे चढ़ाने के निर्देश दिए हैं. यह काम पूरा होने के बाद सरकार द्वारा लाइसेंस के लिए आवेदन किया जाएगा और लाइसेंस मिलने के बाद यहां से हवाई उड़ान शुरू की जा सकेगी.

6 शहरों के लिए शुरू होगी हवाई उड़ान

हिसार एयरपोर्ट से 6 शहरों में हवाई उड़ान शुरू करने के लिए एलायंस एयरलाइंस के साथ एग्रीमेंट किया है और कंपनी और हरियाणा के नागरिक उड्डन विभाग के बीच MoU पर साइन हो चुके हैं. कंपनी द्वारा हिसार से 6 रूटों पर छोटा प्लेन चलाया जाएगा. इनमें हिसार से जयपुर, नई दिल्ली, धर्मशाला, शिमला, जम्मू- कश्मीर और बनारस शामिल हैं.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

कुछ दिन रहेगा ट्रायल

एग्रीमेंट में स्पष्ट किया गया है कि जिन रूटों पर हरियाणा सरकार हवाई उड़ान शुरू करना चाहती है, उन पर शुरूआत में कुछ दिन ट्रायल होगा. इन रूटों पर सवारियां मिलती रहेगी और डिमांड जारी रहती है तो सर्विस आगे बढ़ाई जा सकती हैं. इतना ही नहीं, एयरपोर्ट ऑपरेशनल होने के बाद नये रूटों पर भी हवाई उड़ान शुरू की जा सकती हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit