हरियाणा लोकसभा के चुनावी रण में BSP की एंट्री, करनाल सीट पर घोषित किया प्रत्याशी

करनाल | लोकसभा चुनावों का शेड्यूल जारी होने के बाद सभी राजनीतिक दल अपनी- अपनी तैयारियों को अमलीजामा पहनाने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में हरियाणा की बात करें तो BJP ने सभी 10 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर चुनावी बढ़त हासिल की है. वहीं, इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) पार्टी ने भी कुरूक्षेत्र लोकसभा के चुनावी रण में अभय चौटाला को प्रत्याशी बनाया है.

Bahujan Samaj Party

BSP की एंट्री से रोमांचक मुकाबला

दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) ने भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट पर राव बहादुर सिंह को उम्मीदवार घोषित किया है. इन सबके बीच प्रदेश की जनता को कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों का भी बेसब्री से इंतजार है. वहीं, बहुजन समाज पार्टी (BSP) भी हरियाणा लोकसभा के चुनावी रण में उतर चुकी है और करनाल लोकसभा सीट पर उम्मीदवार घोषित कर दिया है.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

पूर्व मुख्यमंत्री के सामने ठोकेंगे ताल

बहुजन समाज पार्टी ने करनाल लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को चुनावी रण में टक्कर देने के लिए इंद्रजीत सिंह नवजोत जलमाना को पार्टी प्रत्याशी बनाया है. हरियाणा में वह पार्टी की ओर से घोषित किए गए पहले प्रत्याशी हैं. हरियाणा BSP प्रभारी रणधीर बैनिवाल ने आधिकारिक रूप से घोषणा करते हुए कहा कि बाकी 9 सीटों पर भी आने वाले 3- 4 दिन में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

किसानों पर लाठियां बरसाने वालों से जंग

रणधीर बैनिवाल ने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने इंद्रजीत को प्रत्याशी घोषित किया है. हमारा किसी राजनीतिक पार्टी से नहीं बल्कि किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी, मातृ शक्ति और युवाओं सहित जनता से गठबंधन है. किसानों, मजदूरों, कर्मचारियों और युवाओं पर लाठियां बरसाने वाली तानाशाह सरकार से हमारी सीधी लड़ाई है. इसमें पूरे हरियाणा की जनता हमारे साथ खड़ी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit