पानीपत | हरियाणा में किसान, मजदूर और गरीब तबके के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि पूर्व की मनोहर सरकार द्वारा सूबे की अनाज मंडियों में अटल कैंटीन खोलने की योजना संचालित की गई थी. इसके तहत, मंडियों में काम करने वाले मजदूरों या फसल लेकर पहुंचने वाले किसानों के लिए मात्र 10 रूपए में भरपेट भोजन की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई थी.
इस मंडी में हुई शुरुआत
इसी कड़ी में अब पानीपत जिले की समालखा स्थित नई अनाज मंडी में अटल कैंटीन की शुरुआत की गई है जहां पर मात्र 10 रूपए में भरपेट भोजन कर सकेंगे. पहले यह कैंटीन सिर्फ धान और गेहूं के सीजन में ही चलती थी लेकिन अब इसे पूरा साल संचालित करने की अनुमति दी गई है.
बता दें कि अनाज मंडी में किसानों व मजदूरों की सुविधा के लिए कृषि विपणन बोर्ड के सहयोग से मार्केट कमेटी द्वारा इस कैंटीन को संचालित किया जा रहा है. वहीं, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस अटल कैंटीन का संचालन महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को सौंपा गया है.
10 रूपए में भरपेट भोजन
अटल कैंटीन की संचालिका मुकेश ने बताया कि यहां मात्र 10 रूपए में भरपेट भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. एक थाली में आपको चार रोटियां, दो सब्जी, चावल और साथ में सलाद भी दिया जाता है. यदि किसी का और खाने का मन है तो दोबारा मांग सकता है. समालखा के एसडीएम अमित कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान उन्होंने भी इस कैंटीन के भोजन का स्वाद चखा था, जोकि बहुत अच्छा था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!