हरियाणा के इस एक्सप्रेसवे पर अब सेटेलाइट से कटेगा टोल टैक्स, ऐसे काम करेगा सिस्टम

गुरुग्राम | देश के सबसे छोटे और हाईटेक द्वारका एक्सप्रेसवे पर अब सेटेलाइट के जरिए टोल टैक्स (Toll Tax) कटेगा. यह देश का पहला ऐसा एक्सप्रेसवे होगा जिस पर इस सिस्टम के जरिए टोल टैक्स वसूला जाएगा. नए सिस्टम को यहां लागू करने के लिए बेंगलुरु- मैसूर हाईवे पर टेस्टिंग की जा रही है. बता दें कि देश के पहले इस अर्बन एक्सप्रेसवे पर सबसे बड़ा 34 लेन का टोल प्लाजा बनाया गया है.

Toll Tax Plaza

ऐसे में अब सेटेलाइट से टोल वसूली के मामले में भी देश का पहला एक्सप्रेसवे होगा. इस एक्सप्रेसवे पर तमाम व्यवस्थाओं को अपडेट कर ही टोल वसूली शुरू की जाएगी. नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने भी इस संबंध में अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है.

ऐसे होगी टोल वसूली

इस सिस्टम में वाहनों को टोल प्लाजा पर ब्रेक लगाने की आवश्यकता नहीं होगी. एक्सप्रेसवे पर सफर के दौरान ही अपने आप वाहन चालक के अकाउंट से टोल टैक्स कट जाएगा. खास बात यह होगी कि जितनी दूरी की यात्रा की जाएगी, प्रति किलोमीटर की तय दर से उतने ही किलोमीटर का टोल कटेगा. इसके लिए द्वारका एक्सप्रेसवे के Entry- Exit प्वाइंट पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर कैमरे लगाए गए हैं.

जैसे ही कोई वाहन चालक एक्सप्रेसवे पर प्रवेश करेगा तो उसका गाड़ी नंबर और गाड़ी का प्रकार NHAI के मॉर्डन इंटेलिजेंस सिस्टम में फीड हो जाएगा. द्वारका- गुरुग्राम सीमा पर बजघेड़ा के पार टोल गेट के पास मॉर्डन इंटेलिजेंस सिस्टम से लैस कंट्रोल रूम बनाया गया है.

जितनी यात्रा, उतना ही टोल टैक्स

प्रवेश के बाद जब वाहन एक्सप्रेसवे पर अपनी यात्रा पूरी कर निकलेगा तो वह लोकेशन भी इंटेलिजेंस सिस्टम दर्ज कर लेगा. जैसे ही एक्सप्रेसवे पर यात्रा पूरी होगी, किलोमीटर के हिसाब से टोल कट जाएगा. वाहन चालक को मोबाइल पर बाकायदा टोल की राशि, कितने किलोमीटर की यात्रा की, का SMS भी प्राप्त होगा.

ऐसे काम करेगा सिस्टम

GPS टोल कलेक्शन सिस्टम ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम पर काम करता है. इसके जरिए वाहन की एकदम सटीक लोकेशन ट्रैक होती है. दूरी के हिसाब से टोल टैक्स कैलकुलेट कर पैसा कटेगा. इसके लिए ऑफशोर बैंकिंग यूनिट (OBU) के साथ डिजिटल वॉलेट लिंक किया जाएगा और इस वॉलेट के जरिए पैसा कटेगा. OBU एक बैंक शेल शाखा है जो व्यक्तिगत और व्यावसायिक लेनदेन के लिए इस्तेमाल होती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit