Job Fair: बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, 18 मार्च को लगेगा रोजगार मेला

भिवानी । रोजगार विभाग द्वारा स्थानीय उपमंडल परिसर में 18 मार्च को एक रोजगार मेले (Job Fair) का आयोजन होगा. रोजगार विभाग द्वारा बेरोजगार नवयुवकों को कैरियर काउंसलिंग (रोजगार मेला) के बारे में भी जानकारी प्रदान की जाएगी.

JOB
यह जानकारी देते हुए सहायक रोजगार अधिकारी पंकज ने बताया कि रोजगार विभाग समय-समय पर रजिस्टर्ड बेरोजगार नवयुवकों को कैरियर काउंसलिंग एवं रोजगार मेले के द्वारा निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध करा रहा है. इसी कड़ी में 18 मार्च को रोजगार कार्यालय के परिसर में रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है. मेले में विभिन्न विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

जिन भी उम्मीदवारों का चयन होगा, संबंधित कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा उनका साक्षात्कार लिया जाएगा. सहायक रोजगार अधिकारी ने बताया कि अगर किसी नव युवक का नाम रोजगार कार्यालय में दर्ज नहीं है तो मैं 18 तारीख तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा ले ताकि वह इस रोजगार मेले में भाग ले सके. उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में भाग लेने के लिए जो युवक इच्छुक हैं वह अपने साथ अपने मूल प्रमाण पत्र जरूर लेकर आएं ताकि इंटरव्यू के दौरान किसी प्रकार की कोई भी मुसीबत ना हो.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit