मां वैष्णो देवी जाने वाले भक्तो को कठिन चढ़ाई से मिलेगी मुक्ति, श्राइन बोर्ड ने बनाया यह मास्टर प्लान

नई दिल्ली | मां वैष्णो देवी जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. ऐसा इसलिए क्योंकि जल्द ही भक्तों को कठिन चढ़ाई से मुक्ति मिल जाएगी. भवन परिसर के बाजार तक पहुंचने के लिए 425 सीढ़ियों का इस्तेमाल करना पड़ता है. अब श्रद्धालुओं को भवन परिसर में खड़ी सीढ़ियों का उपयोग नहीं करना पड़ेगा. आईए जानते हैं कि इस बार क्या व्यवस्था की गई है…

SkyWalk Vaishno Devi

श्राइन बोर्ड ने बनाई ये योजना

बता दें कि माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड भक्तों की सुविधा के लिए मां वैष्णो देवी भवन परिसर के गौरी भवन क्षेत्र में एक्सीलेटर यानी स्वचालित सीढ़ियां लगाने जा रहा है. भक्तों को इस कठिन चढ़ाई से भी राहत मिलेगी. श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करने के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने अत्याधुनिक एक्सेलरेटर तक पहुंचने के लिए स्वचालित सीढ़ियां लगाने की योजना को अंतिम रूप दे दिया है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR में कल से 2 दिन बरसात का अलर्ट, कड़ाके की ठंड के आसार; अभी नहीं मिलेगी राहत

खास बात यहा है कि इसके लिए टेंट लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो एक साल के अंदर यह आधुनिक सुविधा मां वैष्णो देवी भवन में भक्तों के लिए उपलब्ध हो जाएगी और इससे निस्संदेह भक्तों को फायदा होगा.

80 करोड़ रुपये किए जाएँगे खर्च

श्रद्धालु पारंपरिक मार्ग से भवन की ओर जाएंगे, इस महत्वपूर्ण योजना पर करीब 80 करोड़ रुपये की राशि खर्च करने जा रहा है. यह परियोजना इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि निकट भविष्य में कटरा से छांजी छत तक एक महत्वपूर्ण रोपवे परियोजना शुरू होने जा रही है. यह महत्वपूर्ण परियोजना कटरा से छांजी छत तक भक्तों के लिए उपलब्ध होगी और उसके बाद भक्तों को पारंपरिक मार्ग से भवन की ओर बढ़ना होगा.

इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को क्रियान्वित करने के लिए तेजी से काम चल रहा है और टेंडरिंग प्रक्रिया के बाद जल्द ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा. इससे जहां पारंपरिक मार्ग से मां वैष्णो देवी भवन आने वाले भक्तों को परेशानी नहीं होगी, वहीं दूसरी ओर भवन परिसर के गौरी भवन क्षेत्र में रहने वाले भक्तों को भी राहत मिलेगी- अंशुल गर्ग, सीईओ, श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit