HSSC ने पहले फेल कर बाद में किया पास, देखें पूरी खबर

चंडीगढ़ । हरियाणा में हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) की ओर से एक बड़ी चूक देखने को मिली है. HSSC ने अपने एक कैंडिडेट को पहली तीन आंसर शीट्स में रिजेक्ट कर दिया और आखिर में उतीर्ण कर दिया. यहाँ दावा सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. यदि इस बात की पुष्टि होती है तो यह एक बड़ी चूक होगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 20 साल से शामलात भूमि पर काबिज लोगों को मिलेगा मालिकाना हक, विधेयक को मिली मंजूरी

HSSC 2

HSSC द्वारा किए गए इस कृत्य पर श्वेता ढूल ने ट्वीट कर टिप्पणी की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, “Sratch केस में घटिया करतूत HSSC की, पहली 3 शीट्स में candidature रिजेक्ट और आखरी में उतीर्ण.. मनमर्जी चल रही है.. ये हरियाणा है!! इसी के साथ अखंड जुमला दोहराएंगे बिन पर्ची बिन खर्ची पारदर्शिता से भर्ती”.

इस ट्वीट के माध्यम से श्वेता ढूल ने हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की कार्यप्रणाली और सतर्कता पर सवाल उठाए हैं. हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा की जाने वाली इस प्रकार की गलतियों से छात्र उम्मीदवारों के भविष्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. हलाकि अभी तक इस मामले के ऊपर कोई भी आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है. सोशल मीडिया पर यह ट्वीट जमकर शेयर किया जा रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit