हरियाणा में BJP को तगड़ा झटका देंगे चौधरी साहब, 2 मौजूदा विधायकों समेत कांग्रेस में होंगे शामिल

जींद | लोकसभा चुनावों का शेड्यूल जारी होने के बाद सभी राजनीतिक दल अपनी- अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. चुनावी प्रचार के दौरान आरोप- प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. नेताओं के दल बदलने का सिलसिला भी जारी है. इसी कड़ी में हरियाणा में एक दिग्गज नेता कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर भारतीय जनता पार्टी को 440 वोल्टेज का झटका देने जा रहा है.

birender singh

चौधरी साहब करेंगे घर वापसी

बीजेपी नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री और बांगर की धरती के बड़े नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह 10 साल बाद फिर से घर वापसी कर रहे हैं. नवरात्रों के मौके पर 9 अप्रैल को वह दिल्ली के 24 अकबर रोड़ पर कांग्रेस के मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. इस दौरान उनके साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. साथ ही, कई पूर्व चेयरमैन, सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों समेत वे लोग भी कांग्रेस पार्टी में घर वापसी करेंगे, जिन्होंने बीरेंद्र सिंह के साथ बीजेपी ज्वाइन की थी.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

2 विधायकों के साथ होने का दावा

बता दें कि पिछले दिनों जब बीरेंद्र सिंह ने कहा था कि वह फिर से कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे, तो इस दौरान उन्होंने दावा करते हुए यह भी कहा था कि उनके साथ बीजेपी के 2 मौजूदा विधायक भी कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे. ऐसे में ये विधायक कौन होंगे, 9 अप्रैल को देखना दिलचस्प होगा. इससे पहले उनके बेटे एवं हिसार लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद बृजेन्द्र सिंह भी कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में वह कांग्रेस पार्टी में फिर से वापसी करेंगे और इस दौरान उनके साथ हजारों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रहेगी. उन्होंने कहा कि सिर्फ हरियाणा ही नहीं बल्कि आसपास के राज्यों में भी कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करेंगे. कांग्रेस उनके लिए नई पार्टी नही है, वो 40 साल तक कांग्रेस पार्टी में रहें हैं. 2024 के लोकसभा चुनावों का रिजल्ट चौंकाने वाला रहेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit