हिसार में 75 वर्षीय बुजुर्ग के साथ घटा दर्दनाक किस्सा, दादी की पोती ने काटा कान

हिसार | हरियाणा के जिला हिसार में एक पोती ने अपनी ही 75 वर्षीय दादी का कान चाकू से काट दिया. इसके बाद, घायल वृद्धा को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर बुजुर्ग का इलाज चल रहा है. टोना टोटके की भी बात सामने आ रही है. यह पूरा मामला हिसार ही नहीं, पूरे राज्य में चर्चा का विषय बना हुआ है. क्योंकि पहले इस तरह का मामला देखने को नहीं मिला था. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की इस आइकॉनिक साइट पर चौंकाने वाला खुलासा, 10 हजार साल पुरानी नदी होने के अवशेष

Hisar Dadi

ये था पूरा मामला

जिले के बरवाला के वार्ड नंबर 12 में रहने वाली 75 साल की अंगूरी ने पुलिस को बताया कि उसके 4 बेटे हैं. सूरजभान और राजेश की मौत हो चुकी है. फिलहाल, वह सूरजभान की पत्नी और बच्चों के साथ रहती है. परिवार में बहू सरोज और 2 पोते और पोती रहती है. 6 अप्रैल की सुबह करीब साढ़े 7 बजे वह घर पर थी. पोता अंशुल नहा रहा था. बहू सरोज और पोता रवि खेत पर गेहूं काटने गए थे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में बेटियों ने मां की अर्थी को कंधा देकर निभाई सभी रस्में, 8 बहनों का नहीं है कोई भाई

उसी समय सुभाष और पोती कौशल्या मोटरसाइकिल से घर आये और अंदर घुसते ही चप्पलों से पिटाई शुरू कर दी. दोनों ने उसे बाहर खींच लिया और जबरदस्ती बाइक पर बैठा लिया और अपने घर ले गये. वहां भी उसे चप्पलों से पीटने लगे. इसी बीच पोती बिंदू ने उसकी गर्दन दबा दी और चाकू से उसका बायां कान काट दिया और कान का कटा हुआ टुकड़ा उसके हाथ में दे दिया. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit