फरीदाबाद में शतरंज प्रतियोगिता में 6 वर्षीय प्रणित ने पाया प्रथम स्थान, 20 से ज्यादा जीती ट्रॉफियां

फरीदाबाद | हरियाणा के जिला फरीदाबाद में शतरंज एसोसिएशन की ओर से जिले में 3 दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. इस प्रतियोगिता में प्रणित रस्तोगी ने अंडर- 7 वर्ग में प्रथम स्थान और अंडर- 9 वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया. जीत के बाद से ही रस्तोगी का नाम जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. आईए जानते हैं कौन है प्रणित रस्तोगी…

Faridabad Youngest Chess Player Pranit Rastogi

6 साल के हैं प्रणित रस्तोगी

प्रणित रस्तोगी महज 6 साल के हैं. प्रणित पिछले एक साल में 20 ट्रॉफी जीत चुके हैं. अपने दिमाग को अधिक स्वस्थ बनाने के लिए वह हमेशा पौष्टिक चीजों का सेवन करते हैं. लगातार ट्रॉफी जीतने की वजह से प्रणित का नाम शतरंज के खेल में काफी चर्चित हो चुका है. फरीदाबाद ही नहीं हरियाणा समेत पूरे भारत में प्रणित की तारीफ हो रही है.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

पहली कक्षा में पढ़ते हैं प्रणित

प्रणित ने बताया कि वह फरीदाबाद के एक निजी स्कूलों में पहली कक्षा में पढ़ाई करते हैं. 20 जनवरी को सहज इंट स्कूल, इंद्रापुरम, गाजियाबाद में आयोजित फर्स्ट नाइट ब्लफ कप ऑल इंडिया रैपिड शतरंज टूर्नामेंट में अंडर 7 वर्ग में प्रथम पुरस्कार जीतकर शतरंज में अपना कौशल दिखाया.

प्रणीत ने 26 और 27 जनवरी को अमृता हॉस्पिटल, फ़रीदाबाद में दूसरे एएफसीए ओपन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा. यहां उन्होंने अंडर-7 कैटेगरी में दूसरा पुरस्कार जीता. प्रणित ने 18 फरवरी को मिलेनियम स्कूल, सेक्टर 41, नोएडा में आयोजित 14वें एमसीए रैपिड शतरंज टूर्नामेंट में अंडर 14 वर्ग में दूसरा पुरस्कार जीता.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

पिता ने कही ये बात

प्रणित के पिता ने बताया कि जब उन्होंने अपनी कंपनी में एक शतरंज प्रतियोगिता में हिस्सा लिया तो उनके बेटे ने भी शतरंज में रुचि जताई. इसके बाद उन्होंने उन्हें कोचिंग दिलाई और फिर प्रणित ने एक के बाद एक ट्रॉफी जीतीं. शतरंज खेलने में मां और दादी भी उनका खूब साथ देती हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें अपने बेटे पर नाज है आने वाले समय में शतरंज प्रणित शतरंज का मास्टर बनेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit