चंडीगढ़ | हरियाणा की बीजेपी सरकार ने आनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने में प्रदेश की जनता को होने वाली समस्या को दूर करने की दिशा में एक नई पहल की है. सरकार ने उनकी मुश्किलों को आसान बनाने के संबंध में सूबे की हर पंचायत में ‘अटल सेवा केंद्र’ स्थापित करने की योजना बनाई है. इसके लिए पहले चरण में 3,400 गांवों के लिए ऑपरेटर चयनित किए गए हैं. 2 तरह की लिखित परीक्षा के बाद इनका चयन किया गया है.
अटल सेवा केंद्र में ऑपरेटर के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास और कम्प्यूटर का ज्ञान होना अनिवार्य किया गया था. गांवों में नियुक्त किए गए इन ऑपरेटर को विकास एवं पंचायत विभाग के अधीन लाया जाएगा. बाकी के गांवों के लिए भी ऐसे ही युवाओं की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी लेकिन आदर्श आचार संहिता हटने के बाद इसे जून में आगे बढ़ाया जाएगा.
शहरों में भी होगी नियुक्ति
इसी तरह गांवों की तर्ज पर शहरों में भी अटल सेवा केंद्रों पर ऑपरेटर के 800 पदों के लिए एक सप्ताह पहले विज्ञापन जारी किया गया है. शहरों में अटल सेवा केंद्र का प्रबंध हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण तथा शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा किया जाएगा. इन केंद्रों पर कंप्यूटर, फर्नीचर, इंटरनेट, बिजली- पानी सहित सभी जरूरी सुविधाओं का प्रबंध पंचायत व निकाय विभाग द्वारा किया जाएगा.
इतना मिलेगा मानदेय
सरकार की ओर से चयनित युवाओं को प्रति माह तय 6 हजार रूपए मानदेय दिया जाएगा. इसके अलावा विभिन्न नागरिक सेवाओं के लिए मामूली शुल्क तय किया गया है. इसका भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन होगा ताकि किसी तरह की गड़बड़ी न हो. इस शुल्क और तय मानदेय को मिलाकर इन युवाओं को प्रति महीना करीब 15 हजार रूपए मानदेय पड़ेगा.
भरे जा सकेंगे नौकरियों के फॉर्म
HSSC, HPSC, हरियाणा कौशल रोजगार निगम के अलावा विभिन्न एजेंसियों की नौकरियों के लिए भी युवाओं के फॉर्म भरने में अटल सेवा केन्द्र सहयोगी बनेंगे. इतना ही नहीं, इसमें शर्त रहेगी कि नौकरी का फॉर्म सही भरा गया होगा तो ही ऑपरेटर को शुल्क मिलेगा अन्यथा नहीं. गलतियों की वजह से बहुत से युवाओं के फॉर्म रिजेक्ट हो जाते हैं. ऐसे में युवाओं को भी अटल सेवा केन्द्र का पूरा फायदा मिलेगा क्योंकि यहां पढ़े-लिखे और कम्प्यूटर की जानकारी रखने वाले ऑपरेटर ही कमान संभालेंगे.
इसलिए करना पड़ा फैसला
बता दें कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने अधिकांश विभागों व बोर्ड- निगमों में नागरिक सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है. मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, मेरा पानी- मेरी विरासत, परिवार पहचान- पत्र, क्षतिपूर्ति सहित विभिन्न प्रकार के कार्यों तथा केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के लिए भी पोर्टल शुरू किए गए हैं. आज ज्यादातर सेवाओं का लाभ लोगों को घर बैठे आनलाइन माध्यम से मिल रहा है. ऐसे में लोगों को किसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े, इसके लिए सरकार द्वारा अटल सेवा केंद्र स्थापित कर ऑपरेटर नियुक्त किए जा रहे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!