हरियाणा के इस जिले में पेट्रोल संचालित 15 और डीजल संचालित 10 साल पुराने वाहन होंगे जब्त, स्पेशल अभियान शुरू

पानीपत | हरियाणा में वाहन चालकों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. यहां पानीपत जिले में 15 साल पुराने पेट्रोल और 10 साल पुराने डीजल से संचालित वाहनों को जब्त करने की योजना बनाई गई है. एसपी ने यातायात पुलिस को इस संबंध में निर्देश देते हुए कहा है कि शहर के पूर्वी और पश्चिमी जोन में यातायात पुलिस पुराने वाहनों पर कार्रवाई करेगी.

Vehicles

पुलिस की टीमें रहेगी तैनात

एसपी अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि पुलिस की टीमें जीटी रोड पर बाबरपुर, सिवाह व समालखा के पास तैनात रहेगी. इसके अलावा, पानीपत- हरिद्वार, पानीपत- रोहतक व पानीपत- जींद राज्य मार्ग पर भी पुलिस की टीम तैनात रहेंगी. पुलिस जिले के ऐसे वाहनों के आंकड़े इकट्ठा कर रही है, जिनकी मियाद पूरी हो चुकी है. ऐसे वाहनों को सड़क पर उतरते ही जब्त कर थाने पहुंचा दिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 'शिव धाम' योजना की होगी शुरुआत, 503 गांवों की 658 जगहों की बदलेगी तस्वीर

दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों पर भी एक्शन

उन्होंने इस संबंध में डीएसपी ट्रैफिक पुलिस सुरेश सैनी को पत्र जारी किया है. इस पत्र में लिखा गया है कि ऐसे वाहन, जो अपनी मियाद पूरी कर चुके हैं उनके खिलाफ ये अभियान नियमित रूप से चलना चाहिए. इसके अलावा, जीटी रोड पर नाके लगाकर पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू- कश्मीर और चंडीगढ़ से दिल्ली आने- जाने वाले ऐसे वाहनों पर भी कार्रवाई की जाएगी.

दिल्ली- एनसीआर में पेट्रोल से चलने वाले 15 साल पुराने और डीजल से चलने वाले 10 साल पुराने वाहनों को जब्त करने के आदेश दिए गए हैं. इस संबंध में विशेष अभियान के तहत हर मुख्य सड़क मार्ग पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती रहेगी. पानीपत ही नहीं बल्कि अन्य दूसरे जिलों या राज्यों से आने वाले वाहनों की भी जांच होगी. नियमों से बाहर मिलने वाले वाहनों को जब्त कर लिया जाएगा- अजीत सिंह शेखावत, SP पानीपत

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit