हरियाणा: गर्मी में नहरों में नहाने वाले हो जाएं सावधान, इस जिले में पुलिस रखेगी कड़ी नजर

गुरुग्राम | हरियाणा में नहरों में हर साल डूबने से कई मौतें होती हैं. ऐसे में नहरों में नहाते समय हादसों को रोकने के लिए प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है. इसी क्रम में सोनीपत के ककरोई से आने वाली दोनों नहरों के आसपास गर्मी के 2 महीनों के दौरान धारा 144 लागू रहेगी. इस दौरान आसपास के लोगों का भी सहयोग लिया जाएगा.

Nahar Calen

नहर की लंबाई करीब 70 KM

सोनीपत के ककरोई से निकलने वाली इस नहर की लंबाई करीब 70 किलोमीटर है. बसई के अंतिम छोर पर स्थित इस नहर से महीने में औसतन 2 शव बरामद होते हैं. बसई के पास इस नहर में जाल लगा हुआ है. पीछे से कोई हादसा होने पर बहकर आए शव इसी जाल में फंस जाते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

सिंचाई विभाग ने लिखा पत्र

सिंचाई विभाग ने पुलिस गश्त बढ़ाने के लिए पुलिस को पत्र लिखा है. इसके अलावा, जगह- जगह चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए हैं. जल आपूर्ति के लिए पानी 2 नहरों, गुड़गांव जल आपूर्ति और एनसीआर चैनल के माध्यम से जल उपचार संयंत्र तक पहुंचता है. इस नहर की गहराई 12 से 15 फीट तक है.

गहराई के कारण दुर्घटना की रहती है आशंका

गहराई के कारण दुर्घटना की आशंका भी अधिक रहती है. इसमें स्नान करने वालों की संख्या भी कम रहती है. गुड़गांव जल आपूर्ति की जिले की सीमा के भीतर लगभग 10 किलोमीटर की लंबाई है. इस नहर की गहराई 5 से 6 फीट है. गर्मी के मौसम में कई स्थानों पर स्नान करने वालों की भारी भीड़ होती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

15 कर्मचारी लगातार करेंगे गश्त

सिंचाई विभाग के उपमंडल अभियंता यशपाल छिकारा ने बताया कि 15 किलोमीटर के दायरे में दोनों तरफ जवानों की गश्त बढ़ा दी गई है. 15 कर्मचारी लगातार गश्त पर रहेंगे. पुलिस को भी निगरानी रखने के लिए पत्र लिखा गया है. जगह- जगह चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं. इस बार हादसों को रोकने के लिए प्रशासन और सिंचाई विभाग सख्त कदम उठा रहा है.

गर्मी के मौसम में नहर पर लोगों के नहाने पर रोक लगाने के लिए आसपास के क्षेत्र में धारा 144 लगा दी जाएगी. लोगों से भी अपील है कि वे अपनी जान जोखिम में डालकर कोई भी गैरकानूनी काम न करें- निशांत कुमार यादव, उपायुक्त, गुरुग्राम

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit