महेन्द्रगढ़ | हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिले से एक बेहद ही दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां आज सुबह एक प्राईवेट स्कूल की बस हादसे का शिकार हो गई, जिसमें 6 बच्चों की मौत हो गई है जबकि 15 बच्चे घायल बताए जा रहे हैं. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
मिली जानकारी के अनुसार, महेन्द्रगढ़ जिले के कनीना स्थित GLP स्कूल की बस आज सुबह बच्चों को लेकर जा रही थी. बीच रास्ते गांव उन्हानी के पास ड्राइवर ने जैसे ही ओवरटेक किया तो तेज रफ्तार बस एकदम से पलटी खा गई. इस दौरान जोरदार धमाका हुआ. हादसे के बाद बच्चों में चीख-पुकार मच गई.
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों और राहगीरों की भीड़ मौके पर इक्कठा हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. हादसे का शिकार बने बच्चों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है. वहीं, आज ईद की छुट्टी थी लेकिन इसके बावजूद भी स्कूल खोला गया था.
बस का फिटनेस सर्टिफिकेट एक्सपायर
जानकारी के मुताबिक इस स्कूल बस के डॉक्यूमेंट भी कंप्लीट नहीं हैं. फिटनेस सर्टिफिकेट एक्सपायर दिखाया जा रहा है. इसके बाद भी स्कूल इस बस को चला रहा था.
नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष का है स्कूल
कनीना में स्थित ये स्कूल करीब 22 साल पुराना है, जो 12वीं कक्षा तक संचालित है. इस स्कूल के मालिक राजेंद्र लोढ़ा हैं. जो विभिन्न राजनीतिक पार्टियों से संबंध रखते हैं. वह नगर पालिका कनीना के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!