चंडीगढ़, मोहाली, पंचकूला में बदलेगा मौसम का मिजाज; कल से होगी झमाझम बारिश

चंडीगढ़ | मौजूदा समय में हरियाणा के कई जिलों में बरसात को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. दूसरी तरफ चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला में भी मौसम का मिजाज बदलने वाला है. फिलहाल, अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास है. तापमान में यह अचानक बढ़ोतरी पिछले 2 सप्ताह में देखी गई है, लेकिन अब तापमान में गिरावट आएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 20 साल से शामलात भूमि पर काबिज लोगों को मिलेगा मालिकाना हक, विधेयक को मिली मंजूरी

Barish Image

बीच- बीच में होगी हल्की बारिश

चंडीगढ़ में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण कल से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक कल गरज- चमक के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. इसके चलते शनिवार और रविवार को दिनभर बादल छाए रहेंगे. बीच- बीच में हल्की बारिश भी होगी. शनिवार और रविवार को पश्चिमी विक्षोभ के बाद बारिश की संभावना है. इसके बाद, तापमान में करीब 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी. तब जाकर लोगों को कुछ राहत मिलेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

मौसम विभाग ने दी सलाह

मौसम विभाग ने कहा है कि इस दौरान चलने वाली हवाओं से पेड़ों के टूटने का भी खतरा रहेगा. इस कारण से लोगों को बारिश के दौरान पेड़ों के नीचे नहीं रुकना चाहिए. इससे नुकसान हो सकता है. मौसम विभाग ने कटी हुई फसलों को सुरक्षित स्थान पर रखने, खेतों से पानी की निकासी की व्यवस्था करने जैसे सुझाव दिए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit