शिव मंदिर तोड़ने का विडियो वायरल, जबरन धर्म परिवर्तन करवाया देखे विडियो

हिसार | जिले में आस्था के साथ खिलवाड़ का मामला सामने आया है. हिसार के मिलगेट क्षेत्र में भट्टूकलां के कुछ लोगों द्वारा धर्म परिवर्तन करवाने की खबर सामने निकल कर आ रही है. इससे सम्बंधित एक वीडियो भी वायरल हो रही है, जिसमें एक शिव मंदिर को हथोड़े से तोड़ा जा रहा है. साथ ही, वीडियो में एक महिला यह कहते हुए भी सुनाई दे रही है कि शैतान को जोरों से चोट लग रही है. मंदिर को तोड़े जाने पर महिला यह भी कह रही है कि शैतान का पूरा अड्डा उखाड़ दिया गया है. वहां पर मौजूद अन्य लोग खूब ठहाके लगाकर हंस रहे हैं. वीडियो में कुछ समय बाद लोग ईसाई धर्म की परंपरा के अुनसार प्रार्थना करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट से जहाज उड़ने की घड़ियां आई नजदीक, इन 5 राज्यों से जुड़ेगा हरियाणा

Shiv

आस्था के साथ खिलवाड़ तो लोगों में फूटा रोष

भट्टूकलां की ग्राम पंचायत ने, वीडियो में यह सब देखकर रोष फैल गया और रविवार दोपहर को भट्टूमंडी के सरपंच बंसीलाल व भट्टूकलां के सरपंच रोशन लाल ने गोशाला में ग्रामीणों की बैठक बुलाई. बैठक करके ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गयी है. ग्राम पंचायत ने लिखित रूप में पुलिस FIR दर्ज कराई है कि इस क्षेत्र में लगभग 20 से ज्यादा लोग धर्मपरिवर्तन करवाने का घिनौना काम कर रहे हैं. हालांकि पुलिस को इस बारे में पहले भी शिकायत दी जा चुकी है लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में एक धोबी की ईमानदारी ने जीता सबका दिल, जैकेट में मिले 22 हजार रूपए लौटाएं वापस

हिसार पुलिस ने शुरू की जांच, मामला दर्ज

ग्राम पंचायत भट्टूकलां मामले को दर्ज करने की जिद्द पर अड़ी रही, परन्तु पुलिस ने कहा कि यह घटना हिसार में हुई है इसलिए हिसार में ही मामला दर्ज हो रहा है. ग्राम पंचायत ने भट्टूकलां पुलिस को इस मामले सम्बन्धित ज्ञापन दिया है. भट्टूकलां पुलिस ने अब इस मामले की सूचना हिसार पुलिस को दी है, अब जांच शुरू कर दी गई है. घटना की खबर मिलते ही DSP सतेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि ऐसे सभी सामाजिक अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाया जायगा. SP गंगागराम पूनिया ने बताया कि संदीप की शिकायत पर गोविंद उर्फ मार्शल, बंसीलाल उर्फ विशाल, बंसीलाल की पत्नी सोनू व भट्टू कलां वासी गुरमेल सिंह पर धारा 153A, 295, 295 A, 298, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit