रेवाड़ी | हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है. गर्मियों के सीजन में अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) द्वारा स्पेशल ट्रेनों की संख्या में इजाफा किया गया है, जिसका फायदा सूबे के लोगों को भी मिलेगा. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने इन स्पेशल ट्रेनों की जानकारी साझा की है.
जम्मूतवी- उदयपुर सिटी गरीब रथ
ट्रेन नंबर 04656, जम्मूतवी- उदयपुर सिटी गरीब रथ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 25 अप्रैल से 27 जून तक (10 ट्रिप) जम्मूतवी से गुरूवार को 05.20 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 23.00 बजे आगमन व 23.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.30 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी.
इसी प्रकार ट्रेन नंबर 04655, उदयपुर सिटी- जम्मूतवी गरीब रथ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 26 अप्रैल से 28 जून तक (10 ट्रिप) उदयपुर सिटी से शुक्रवार को 13.45 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 21.35 बजे आगमन व 21.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15.10 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर करेगी ठहराव
बीच रास्ते ये ट्रेन पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, धुरी, झाखल, हिसार, भिवानी, रेवाड़ी, अलवर, बांदीकुई, जयपुर, किशनगढ, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, मांडल, चंदेरिया, मावली व राणाप्रतापनगर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहराव करेगी.
मैसूरू- अजमेर ट्रेन
ट्रेन नंबर 06281, मैसूरू- अजमेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 13 अप्रैल से 18 मई तक (6 ट्रिप) मैसूरू से शनिवार को 10.00 बजे रवाना होकर सोमवार को 4 बजे अजमेर पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन नंबर 06282, अजमेर- मैसूरू साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 16 अप्रैल से 21 मई तक (6 ट्रिप) अजमेर से मंगलवार को 20.10 बजे रवाना होकर गुरूवार को 16.40 बजे मैसूरू पहुंचेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!