चंडीगढ़ | हरियाणा में चौटाला परिवार के बीच शुरू हुए सियासी बाण थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. INLD और JJP दोनों पार्टियों के एक होने की चर्चाओं के बीच पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने एक बार फिर अपने चाचा अभय सिंह चौटाला पर निशाना साधा है. उन्होंने अभय चौटाला को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर उनकी पार्टी में दम है तो सभी 10 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित करें.
दुष्यंत चौटाला ने इसके साथ ही अभय चौटाला को नॉन- सीरियस पॉलिटिशियन करार दिया. वहीं, परिवार के एक होने की पहल पर उन्होंने कहा कि यह अजय सिंह चौटाला के लेवल पर नहीं हो सकती है क्योंकि परिवार के मुखिया चौधरी ओमप्रकाश चौटाला हैं. उनके लेवल पर ही यह पहल हो सकती है. इसके साथ ही, उन्होंने खुलासा किया कि JJP और INLD के एक होने पर कभी चर्चा ही नहीं हुई.
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि JJP सभी 10 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. अगर INLD में दम है तो वह भी सभी 10 सीटों पर चुनाव लड़कर दिखाएं. उन्हें सिर्फ चुनाव में 2% वोट लेने की घबराहट हैं क्योंकि ऐसा नहीं हुआ तो क्षेत्रीय दल का दर्जा और चश्मे का सिंबल गंवाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि वो दिन दूर नहीं है जब अभय चौटाला अपनी पार्टी का विलय किसी दूसरी पार्टी के साथ करले.
अभय चौटाला ने सुनाई थी खरी- खरी
बता दें कि अजय चौटाला द्वारा INLD और JJP के एक होने के बयान पर अभय चौटाला ने खरी- खरी सुनाई थी. उन्होंने कहा था कि ये लोग चौधरी देवीलाल की नीतियों पर चलने की बात करते थे लेकिन बीजेपी के साथ सरकार में भागीदार बनकर इन्होंने प्रदेश में जमकर लूट मचाई. बड़े- बड़े घोटाले कर इन्होंने हजारों करोड़ रूपए जमा किए हैं. इनके प्रति लोगों के मन में जहर भर चुका है और ओमप्रकाश चौटाला भी स्पष्ट कर चुके हैं कि ये पार्टी के गद्दार है और गद्दारों के लिए आईएनएलडी में कोई जगह नहीं है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!