स्पोर्ट्स डेस्क | IPL 2024 में आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) आमने- सामने नजर आने वाली है. बता दें कि दोनों ही टीमें 5- 5 बार चैंपियन बन चुकी है. चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच वानखेड़े के स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा. आज का यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर शिवम दुबे के लिए काफी अहम होने वाला है. वानखेड़े में उनका प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है,अब उनके पास खुद को साबित करने का एक शानदार मौका है.
शिवम दुबे को मिला मौका
IPL 2024 के 17वें सीजन में शिवम दुबे काफी शानदार फार्म में नजर आ रहे है. अब तक खेले 4 मैचों में उन्होंने 176 रन बनाए है, जिसमें उनके नाम एक अर्धशतक भी है. आज उन्हें वानखेड़े स्टेडियम में उतरना है, जहां अब तक उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. अब तक शिवम दुबे ने इस मैदान पर 10 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 15.90 के एवरेज से रन बनाए है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 111 ही रहा है. शिवम दुबे के प्रदर्शन को देखकर ही उन्हें T20 वर्ल्ड कप का बड़ा दावेदार भी माना जा रहा है.
कई दिग्गज खिलाड़ी टीम में उनकी जगह देने की भी अपील कर चुके है. इसी बीच पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने कहा कि अगर शिवम दुबे को जगह नहीं मिलती है, तो इसके लिए चेन्नई सुपर किंग्स ही जिम्मेदार रहने वाली है.
क्या T- 20 विश्व कप की टीम में होगा दुबे का चयन?
तिवारी के अनुसार, चेन्नई दुबे को इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल कर रही है. इस वजह से दुबे को गेंदबाजी का मौका नहीं मिल पा रहा है. यही उनके चयन न होने की भी बड़ी वजह बन सकती है. हार्दिक पांड्या की जगह शिवम दुबे को वह टीम में देखना चाहते हैं. अगर शिवम दुबे का चयन T20 विश्व कप की टीम के लिए नहीं होता है, तो इसके लिए और कोई नहीं बल्कि चेन्नई सुपर किंग से जिम्मेदार हो सकती है. क्योंकि उन्हें गेंदबाजी करने का मौका मिलता ही नहीं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!