हरियाणा लोकसभा के चुनावी रण में मायावती ने ठोकी ताल, 5 सीटों पर प्रत्याशी घोषित

रोहतक | देशभर में लोकसभा चुनावों का शेड्यूल जारी होने के बाद सभी राजनीतिक दल अपनी- अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में हरियाणा में जहां भाजपा सभी 10 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी हैं, तो वहीं बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने भी करनाल और फरीदाबाद के बाद आज सोनीपत, रोहतक और हिसार सीट पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है.

यह भी पढ़े -  हिसार के लिए खुशखबरियां लेकर आएगा 25 नवंबर का दिन, CM करेंगे सबसे लंबे पुल का उद्घाटन

Mayawati

3 सीटों पर प्रत्याशी घोषित

बहुजन समाज पार्टी के हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष राजबीर सोरखी ने बताया कि बहन कुमारी मायावती के साथ विचार- विमर्श के बाद आज सोनीपत लोकसभा सीट से उमेश गहलावत, रोहतक लोकसभा क्षेत्र से राजेश बैरागी और हिसार लोकसभा सीट पर देशराज प्रजापति को प्रत्याशी घोषित किया गया है. उन्होंने कहा कि पार्टी सभी 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. जल्द ही, बाकी 5 सीटों पर भी उम्मीदवार घोषित किए जाएंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में BJP ने कैसे लगाई जीत की हैट्रिक, सामने आया सबसे बड़ा फैक्टर

BSP उम्मीदवारों की लिस्ट

  • करनाल: सरदार इंद्रजीत सिंह
  • सोनीपत: उमेश गहलावत
  • रोहतक: राजेश बैरागी
  • हिसार: देशराज प्रजापति
  • फरीदाबाद: किशन सिंह ठाकुर
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit