Agniveer Admit Card 2024: अग्निवीर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, 22 अप्रैल को होगी परीक्षा

नई दिल्ली, Agniveer Admit Card 2024 | भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के तहत अग्निवीरों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई थी. भारतीय सेना में अग्निवीर, सिपाही फार्मा, सैनिक नर्सिंग सहायक और आरटी जेसीओ की भर्ती के लिए 22 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे. रोहतक, झज्जर, सोनीपत व पानीपत जिले के अभ्यर्थियों के लिए 13 फरवरी से पंजीकरण शुरू हुआ था. महिलाएं व पुरुष जिनकी आयु साढ़े 17 से 21 साल होनी चाहिए थी.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

Agneepath scheme

14 अप्रैल से डाउनलोड कर सकते है एडमिट कार्ड

अब रोहतक स्थित सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक कर्नल दीपक कटारिया ने अग्निवीर भर्ती के अंतर्गत सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों से सामान्य प्रवेश परीक्षा के दिशा- निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने को कहा है. उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड में सामान्य प्रवेश परीक्षा के बारे में दिशा-निर्देशों का पूरा ब्यौरा दिया गया है. उन्होंने कहा कि सभी उम्मीदवार 14 अप्रैल से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करना होगा.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

22 अप्रैल को आयोजित होगी परीक्षा

उन्होंने अभ्यर्थियों से अनुरोध करते हुए कहा कि वे जल्द- से- जल्द अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें. यदि इस बारे में किसी को कोई भी समस्या आ रही है, तो संबंधित अभ्यर्थी सेना भर्ती कार्यालय रोहतक में संपर्क कर सकता है. उन्होंने जानकारी दी कि अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के पहले चरण में 22 अप्रैल से ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी. दूसरे चरण में ऑनलाइन परीक्षा में मेरिट में चयनित अभ्यर्थियों को भर्ती रैली में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit