चंडीगढ़, Weather Update | मौजूदा समय में पश्चिमी विश्वोभ सक्रिय होने की वजह से पूरे हरियाणा में बरसात की गतिविधियां दर्ज की जा रही हैं. इसी क्रम में चंडीगढ़ में भी मौसम का स्वरूप बदलता हुआ दिख रहा है. मौसम विभाग ने आज भी बरसात की संभावना जताई है. साथ ही, तेज रफ्तार से आंधी तूफान के भी आसार हैं. आइए जानते हैं मौसम विभाग ने अपने ताजा पूर्वानुमान में चंडीगढ़ को लेकर क्या कुछ कहा है…
आज भी बरसात की संभावना
चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक आज (सोमवार) दिन में बादल छाए रहने की संभावना है. इस दौरान 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. बीच- बीच में हल्की बारिश भी हो सकती है. सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम विभाग ने आज के लिए भी अलर्ट जारी किया है.
तापमान में उतार- चढ़ाव जारी
लगातार बारिश की गतिविधियां दर्ज करने की वजह से तापमान में उतार-चढ़ाव भी देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटे में तापमान में 4.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी गई है. चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य तापमान से 2.3 डिग्री सेल्सियस कम है. इसी तरह न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!