चंडीगढ़ | हरियाणा में दुर्गा अष्टमी के अवसर पर स्कूलों के समय में शिक्षा विभाग ने बदलाव किया है. शिक्षा विभाग में सभी स्कूलों को पत्र जारी कर कहा है कि मंगलवार को दुर्गा अष्टमी के उपलक्ष्य में विद्यालयों के समय में कुछ बदलाव किया गया है. विद्यालय का समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक रहेगा जोकि अध्यापकों तथा विद्यार्थियों के लिये एक समान होगा. मौजूदा समय में स्कूल 8 बजे सुबह के समय खुलता है.
उत्साह के साथ मनाई जाती है अष्टमी
चैत्र नवरात्रि के नौ दिवसीय त्योहार के दौरान महाअष्टमी का त्योहार बड़ी भक्ति और उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस दिन व्रत रखने से मां महागौरी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. साथ ही घर सुख-समृद्धि से भरा रहता है. दुर्गा अष्टमी के दिन लोग बड़ी संख्या में पूजा अर्चना करते हैं. क्योंकि यह दिन काफी मायने रखता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!