हिसार | हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिले में हुए दर्दनाक स्कूल बस हादसे के बाद सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है. प्रदेश के सभी शहरों और कस्बों में प्राइवेट स्कूलों की बसों की तेजी से जांच शुरू कर दी गई है, लेकिन अब प्राइवेट स्कूल संघ ने इसका विरोध कर दिया है. सोमवार को हिसार में प्राइवेट स्कूलों से जुड़े विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित हुई है.
2 दिन बंद रहेंगे स्कूल
प्राइवेट स्कूल संघ ने इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि 16 व 17 अप्रैल को हिसार जिले के सभी प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे. इससे पहले 16 अप्रैल को स्कूल संगठनों के पदाधिकारी हिसार लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी रणजीत सिंह चौटाला से मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराएंगे.
बीच रास्ते चेकिंग न हो
प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने बताया कि महेन्द्रगढ़ स्कूल बस हादसे के बाद पूरे प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों को नाजायज तरीके से बसों की चेकिंग के नाम पर परेशान किया जा रहा है. सभी स्कूल बसों की चेकिंग के लिए तैयार है लेकिन बीच रास्ते बसों को न रोकर स्कूल परिसर में आकर चेकिंग होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि बीच रास्ते बसों को रोककर चालान करना या खड़ी बसों को इंपाउंड करने का कोई औचित्य नहीं है. हम हर प्रकार से सरकार का सहयोग करने को तैयार हैं. बच्चों की जिंदगी की सुरक्षा करना हमारी भी चिंता है. स्कूल संचालक भी समय-समय पर सरकार का सहयोग करते हैं व इस मामले में भी पूरी तरह से सहयोग करने को तैयार हैं बशर्ते उन्हें बेवजह परेशान न किया जाए. आप स्कूल में आकर बसों के कागजात जांच सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!