रोहतक | खेल मैदान की बात करें या फिर शिक्षा के क्षेत्र का जिक्र करें तो हरियाणा की युवा पीढ़ी अपनी काबिलियत और मेहनत के दम पर सफलता के नए आयाम स्थापित कर रही है. लड़के ही नहीं बल्कि लड़कियां भी खेलों से लेकर शिक्षा क्षेत्र में कामयाबी हासिल कर प्रदेश का गौरव बढ़ा रही है. वहीं, आज UPSC सिविल सर्विस परीक्षा 2023 का रिजल्ट घोषित किया गया है, जिसमें हरियाणा के कई युवाओं ने उपलब्धि हासिल की है.
छोरियों ने भी किया कमाल
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC CSE) के रिजल्ट में हरियाणा की बेटियों ने भी प्रदेश का नाम रोशन किया है. जिला रोहतक की बहू डॉ. प्रगति वर्मा ने सिविल सर्विस परीक्षा में 355वां रैंक हासिल किया हैं. बता दें कि प्रगति रिटायर्ड IAS आरसी वर्मा की पुत्रवधू हैं.
वहीं, सिरसा की कोमल गर्ग ने सिविल सर्विस परीक्षा में 221वां रैंक हासिल किया. हरियाणा में खेल विश्वविद्यालय के कुलपति और उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी अशोक कुमार की बेटी कुहु गर्ग का भी यूपीएससी में सिलेक्शन हुआ है.
करनाल के सेक्टर- 7 निवासी गिरीशा चौधरी ने UPSC में 263वीं रैंक हासिल की है. गिरीशा ने इससे पहले HCS में 30वीं रैंक हासिल की थी, जिसके बाद वह रेवाड़ी जिले में नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!