Haryana Weather Update: हरियाणा में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इस दिन से फिर बारिश की संभावना

चंडीगढ़, Haryana Weather Update | हरियाणा में अभी 2 दिन तक मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, 18 अप्रैल से बदलाव होगा. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने चंडीगढ़ समेत 5 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. बारिश के साथ- साथ कुछ जगहों पर ओले गिरने के भी आसार हैं. मौसम में इस बदलाव के कारण दिन के तापमान में हल्की गिरावट, लेकिन रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी की संभावना है. आईए जानते हैं मौसम विभाग ने क्या कहा है…

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

weather barish 1

मौसम 17 जिलों में रहेगा खराब

मौसम विभाग ने बताया है कि चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर और कुरुक्षेत्र शामिल हैं. 19 अप्रैल को हरियाणा के 17 जिलों में मौसम खराब रहेगा. दक्षिण और दक्षिण पूर्व जिलों के साथ उत्तर के जिलों में भी मौसम खराब रहेगा. इस दौरान गरज- चमक के साथ बारिश के भी आसार हैं. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी.

इस वजह से हो रही गेहूं की कटाई में देरी

इस साल लंबे समय तक ठंड रहने के कारण हरियाणा में गेहूं की कटाई में देरी हो रही है. हालांकि, प्रदेश में 1 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हो गई है, लेकिन अभी तक कई मंडियों में गेहूं का एक दाना भी नहीं आया है. ऐसे में अगर फिर से बरसात होती है तो काफी समस्या हो सकती है. साथ ही, किसानों को काफी नुकसान भी हो सकता है.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

20 अप्रैल के बाद गेहूं की कटाई में आएगी तेज

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि तीन दिनों तक खराब मौसम के बाद एक बार फिर बदलाव का असर किसानों पर पड़ेगा. इसका कारण यह है कि फिलहाल गेहूं की फसल खेतों में सूखी खड़ी है. हरियाणा में 20 अप्रैल के बाद गेहूं की कटाई में तेजी आएगी. इसे देखते हुए मौसम विभाग की ओर से किसानों को भी अलर्ट किया गया है. कहा गया है कि जहां तक संभव हो सूखी फसलों की कटाई कर उन्हें संरक्षित किया जाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit