स्पोर्ट्स डेस्क | IPL 2024 अब दिन प्रतिदिन काफी इंटरेस्टिंग होता जा रहा है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया. यह मुकाबला आईपीएल के इतिहास का खास मुकाबला बन गया. बता दें कि यह अब तक का सबसे बड़ा हाई स्कोरिंग मैच रहा, जहां हैदराबाद की तरफ से पहले बल्लेबाजी करते हुए 287 रनों का विशाल टारगेट बनाया गया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बात की जाए, तो वह 262 रनों तक पहुंच गई थी. आरसीबी वर्सस सनराइजर्स हैदराबाद मैच से आईपीएल 2024 की प्वाइंट्स टेबल में तो कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला, लेकिन आरसीबी की मुश्किलें बढ़ गई.
RCB की प्लेऑफ की राह हुई कठिन
आरसीबी के लिए आधा सीजन खत्म हो चुका है. आरसीबी लीग के 7 मैच खेल चुकी है और उन्हें अब केवल एक ही मुकाबले में जीत मिली है. RCB के प्लेऑफ में पहुंचने के चांसेस बेहद ही कम हो गए हैं, अगर आरसीबी अपने बचे हुए सभी मुकाबलो को जीत लेती है तो हो सकता है कि वह प्लेऑफ में पहुंच जाए, लेकिन यदि अब टीम एक भी मुकाबला हारी तो प्ले ऑफ की रहा उसके लिए मुश्किल हो जाएगी. आरसीबी की टीम जिस प्रकार का प्रदर्शन कर रही है, उसको देखकर लग नहीं रहा कि यह टीम प्लेऑफ में पहुंच पाएगी.
पहले स्थान पर विराजमान है RR
आईपीएल 2024 में पहले स्थान पर राजस्थान रॉयल, दूसरे स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स और तीसरे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स विराजमान है. राजस्थान ने 5 मुकाबले जीते हैं, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स भी 4- 4 मुकाबले जीत चुकी है. IPL 2024 अब दिन प्रतिदिन काफी इंटरेस्टिंग होता जा रहा है और प्लेऑफ की रेस मैं कौन सी टीमें आगे होगी. कौन सी पीछे इसको लेकर भी स्थिति हर दिन बदल रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!