चंडीगढ़ | रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. बता दें कि पंजाब- हरियाणा के शंभू बार्डर पर आंदोलनरत किसानों ने शंभू रेलवे स्टेशन के नजदीक रेलवे ट्रैक जाम कर दिया है. हालांकि, इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश भी की, मगर किसान बेरिकेट्स तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक पर जमा हो गए हैं.
सरकार ने दिया था आश्वासन
बता दें कि किसान सरकार से युवा नेता नवदीप सिंह जलबेड़ा समेत 3 किसानों की रिहाई की मांग कर रहे हैं. इस संबंध में पहले उन्हें हरियाणा और पंजाब सरकार से हुई बैठक में रिहाई का भरोसा दिया गया था. इसके बाद, किसानों ने सरकार को 16 अप्रैल तक का समय दिया था. आज इस इंतजार के बाद किसानों ने किसानों ने रेलवे ट्रैक जाम कर दिया.
11 ट्रेनें रद्द
किसानों द्वारा रेलवे ट्रैक जाम करने के चलते 34 ट्रेनें प्रभावित हुई है. 11 ट्रेनें पूरी तरह से रद्द कर दी गई है, जबकि कई ट्रेनों को रूट बदल कर संचालित किया गया है. वहीं, कुछ ट्रेनों के रूट शॉर्ट किए गए हैं.
रिहाई तक खाली नहीं करेंगे
किसान नेता जगजीत डल्लेवाल ने कहा कि सरकार ने भरोसा देकर भी हमारे साथियों को रिहा नहीं किया. हमारा किसान साथी जेल में मरणव्रत पर बैठा है. जब तक सरकार उनकी रिहाई नहीं करती है, रेलवे ट्रैक पर जाम ऐसे ही जारी रहेगा.
वहीं, रेलवे ट्रैक जाम करने पर आम लोगों को होने वाली परेशानी पर उन्होंने कहा कि हमारा किसान साथी जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है. इसमें लोग हमारा सहयोग करें. हम रेल रोकना नहीं चाहते थे, लेकिन सरकार ने वादाखिलाफी कर हमें ऐसा करने पर मजबूर कर दिया है. अब ये रेल रोको आंदोलन अनिश्चितकालीन रहेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!