हरियाणा- पंजाब बॉर्डर पर किसानों ने रेलवे ट्रैक जाम किया, 11 ट्रेनें रद्द; कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट

चंडीगढ़ | रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. बता दें कि पंजाब- हरियाणा के शंभू बार्डर पर आंदोलनरत किसानों ने शंभू रेलवे स्टेशन के नजदीक रेलवे ट्रैक जाम कर दिया है. हालांकि, इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश भी की, मगर किसान बेरिकेट्स तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक पर जमा हो गए हैं.

Kisan Andolan

सरकार ने दिया था आश्वासन

बता दें कि किसान सरकार से युवा नेता नवदीप सिंह जलबेड़ा समेत 3 किसानों की रिहाई की मांग कर रहे हैं. इस संबंध में पहले उन्हें हरियाणा और पंजाब सरकार से हुई बैठक में रिहाई का भरोसा दिया गया था. इसके बाद, किसानों ने सरकार को 16 अप्रैल तक का समय दिया था. आज इस इंतजार के बाद किसानों ने किसानों ने रेलवे ट्रैक जाम कर दिया.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

11 ट्रेनें रद्द

किसानों द्वारा रेलवे ट्रैक जाम करने के चलते 34 ट्रेनें प्रभावित हुई है. 11 ट्रेनें पूरी तरह से रद्द कर दी गई है, जबकि कई ट्रेनों को रूट बदल कर संचालित किया गया है. वहीं, कुछ ट्रेनों के रूट शॉर्ट किए गए हैं.

रिहाई तक खाली नहीं करेंगे

किसान नेता जगजीत डल्लेवाल ने कहा कि सरकार ने भरोसा देकर भी हमारे साथियों को रिहा नहीं किया. हमारा किसान साथी जेल में मरणव्रत पर बैठा है. जब तक सरकार उनकी रिहाई नहीं करती है, रेलवे ट्रैक पर जाम ऐसे ही जारी रहेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

वहीं, रेलवे ट्रैक जाम करने पर आम लोगों को होने वाली परेशानी पर उन्होंने कहा कि हमारा किसान साथी जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है. इसमें लोग हमारा सहयोग करें. हम रेल रोकना नहीं चाहते थे, लेकिन सरकार ने वादाखिलाफी कर हमें ऐसा करने पर मजबूर कर दिया है. अब ये रेल रोको आंदोलन अनिश्चितकालीन रहेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit