हिसार | जननायक जनता पार्टी (JJP) ने बाढड़ा से विधायक नैना चौटाला को हिसार लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में यह सीट अब हॉट सीट बनने वाली है. इस सीट पर सभी की नजरें हैं. अगर हिसार लोकसभा सीट के इतिहास की बात करें तो यह पहला मौका होगा जब देवीलाल परिवार के सदस्य एक- दूसरे के खिलाफ चुनावी जंग लड़ेंगे.
आधिकारिक घोषणा होना बाकी
दूसरी तरफ चौधरी देवीलाल के बेटे रणजीत सिंह चौटाला को पहले ही BJP के टिकट पर उम्मीदवार घोषित किया जा चुका है. इसके अलावा, इनेलो से देवीलाल खानदान की सुनैना चौटाला को हिसार लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाए जाने की आधिकारिक घोषणा होना अभी बाकी है. वैसे, खुद को उम्मीदवार मानकर लगातार हिसार लोकसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं.
कौन हैं नैना चौटाला?
नैना चौटाला पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के पोते और पूर्व सांसद अजय सिंह चौटाला की पत्नी और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की मां हैं. बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र से पहले नैना चौटाला डबवाली से भी विधायक रह चुकी हैं. नैना का पैतृक गांव दड़ौली आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में आता है.
इस सीट की ऐसी है स्थिति
1984 में चौधरी देवीलाल के बेटे ओम प्रकाश चौटाला ने लोकदल के टिकट पर हिसार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा, कांग्रेस उम्मीदवार बीरेंद्र सिंह के हाथों हार गए. 1998 में रणजीत चौटाला ने कांग्रेस के टिकट पर हिसार लोकसभा चुनाव लड़ा था, वह भी हार गए. 2011 में चौधरी भजन लाल की मृत्यु के बाद हुए उपचुनाव में चौधरी देवीलाल के पोते अजय सिंह चौटाला ने इनेलो के टिकट पर हिसार सीट से चुनाव लड़ा, कुलदीप बिश्नोई से करीबी मुकाबले में हार गए. 2014 में दुष्यंत चौटाला ने यहां से इनेलो के टिकट पर चुनाव लड़ा और सांसद चुने गए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!