चंडीगढ़ | हरियाणा में लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों की सूची आज जारी हो सकती है. पार्टी ने उम्मीदवार घोषित करने को लेकर आज AICC की इंटरनल कमेटी की बैठक बुलाई है जिसमें प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने पर मुहर लगाई जा सकती है. इस बैठक में सलमान खुर्शीद, मधुसूदन मिस्त्री समेत तीन से चार नेता होंगे. इसके बाद, सीटों पर अंतिम फैसला कर आज ही प्रत्याशी घोषित किए जा सकते हैं.
इससे पहले केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) में शामिल नेताओं के साथ मंथन करने के बाद कमेटी ने अपनी रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सौंप दी थी. इसके बाद, प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने के पूरे अधिकार उन्हें दे दिए गए हैं.
इन 6 सीटों पर घोषित हो सकते हैं प्रत्याशी
सूत्रों का कहना है कि पहले फरीदाबाद, सोनीपत, रोहतक, भिवानी- महेंद्रगढ़, सिरसा और अंबाला लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशियों के नाम घोषित किए जा सकते हैं, जबकि करनाल, हिसार और गुरुग्राम लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान बाद में किया जाएगा.
कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों के नाम
- गुरुग्राम: कैप्टन अजय यादव
- रोहतक: दीपेंद्र हुड्डा
- सिरसा: कुमारी शैलजा
- हिसार: बृजेन्द्र सिंह
- फरीदाबाद: महेंद्र प्रताप सिंह
- सोनीपत: कुलदीप शर्मा
- करनाल: वीरेंद्र राठौर
- भिवानी- महेंद्रगढ़: श्रुति चौधरी
- अंबाला: वरूण मुलाना
3 सीटों पर फंसा पेंच
हिसार, गुरुग्राम और करनाल लोकसभा सीट ऐसी हैं, जिनपर अभी भी पेंच फंसा हुआ है. इन सीटों पर पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा और SRK ग्रुप अपने- अपने चहेतों को टिकट दिलाने की पैरवी कर रहे हैं. वहीं, हुड्डा भी करनाल, सोनीपत, रोहतक, गुरुग्राम और फरीदाबाद में अपने प्रत्याशी को टिकट दिलाने के लिए अड़े हुए हैं.
करनाल उपचुनाव के लिए ये है प्लानिंग
वहीं, करनाल उपचुनाव के लिए सीएम नायब सैनी के सामने उम्मीदवार को लेकर मंथन चल रहा है. पार्टी यहां से स्थानीय चेहरे को ही मौका देने की तैयारी कर रही है. प्रदेश अध्यक्ष उदयभान का कहना है कि कमेटी अपनी रिपोर्ट सौंप चुकी है और अब किसी भी समय उम्मीदवारों की सूची जारी हो सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!