सोनीपत | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और हरियाणा के बीच आवागमन करने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. बता दें कि पंजाब- हरियाणा के किसानों द्वारा दिल्ली कूच के ऐलान के चलते दो महीने से ज्यादा समय से बंद पड़े सोनीपत से सटे सिंघु बॉर्डर को अब खोला जा रहा है. दिल्ली पुलिस NH- 44 पर कुंडली बार्डर से आगे की गई बैरिकेडिंग को हटाने में लगी हुई है.
हालांकि, अभी हाइवे पर दो लेन ही खोली जाएगी. फिलहाल, यहां ट्रैफिक आवागमन सर्विस रोड़ से हो रहा है. इसके चलते यहां रोजाना भीषण ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो रही है, लेकिन अब हाइवे की लेन खुलने से आने वाले 2- 3 दिनों में निश्चित तौर पर लोगों को जाम से निजात मिलेगी.
3 किलोमीटर लंबी बैरिकेडिंग
किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान के बाद सोनीपत से सटे कुंडली- सिंघु बार्डर को 13 फरवरी को बंद कर दिया गया था. किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए यहां करीब 3 किलोमीटर तक दस लेयर की बेरिकेडिंग की गई थी जिसमें हाइवे पर भारी- भरकम पत्थरों के साथ ही कंटीली तारों की बाड़ भी लगाई गई थी. सिंघु बार्डर को बंद करने को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी. इसके बाद ही दिल्ली पुलिस हरकत में आई है और हाइवे को खोला जा रहा है.
पीक आवर्स में जाम की भयंकर समस्या
दिल्ली पुलिस द्वारा सिंघु बार्डर पर फ्लाईओवर की सर्विस लाइन को 26 फरवरी को खोल दिया गया था, लेकिन हाइवे बंद होने से यहां पीक आवर्स के दौरान भयंकर ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ रहा था. रोजाना यहां से गुजरने वाले वाहन चालक सोशल मीडिया पर इसको लेकर दिल्ली पुलिस को कठघरे में खड़ा कर रहे थे, लेकिन अब दिल्ली पुलिस ने हाइवे पर दोनों साइड की 2- 2 लेन को खोलना शुरू कर दिया है. पक्के सीमेंटेड अवरोधकों को हटाने के लिए बुलडोजर लगे हुए हैं और 2- 3 दिन में बेरिकेडिंग को हटाकर वाहन चालकों के लिए हाइवे खोल दिया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!