चंडीगढ़ | हरियाणा में चुनावी बिगुल बज चुका है, जिसके चलते आदर्श आचार संहिता भी लागू हो चुकी है. चुनाव आचार संहिता के बाद हरियाणा में भर्तियों की शुरुआत होने वाली है. इसके लिए विभाग तैयारियों में लगे हैं, जहां ग्रुप- सी की बाकी बची भर्तियां पूरी की जाएंगी तो वहीं ग्रुप- डी में भी नियुक्तियां दी जाएंगी. इस बीच हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) के माध्यम से भी भर्तियों की प्लानिंग की जा रही है.
असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर भर्ती
इनमें कॉलेजों में 3,500 असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती बड़ी होने वाली है. इस भर्ती को लेकर कैबिनेट ने पहले ही मंजूरी दे दी है. हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट की तरफ से इसके नियम आदि बनाकर हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन को भेजा जाएगा, ताकि चुनाव आचार संहिता के हटते ही भर्ती प्रक्रिया शुरू हो सके. इसी प्रकार आयुष विभाग में भी 580 आयुर्वेदिक डॉक्टरों की भर्ती की तैयारी हो रही है.
सितंबर तक हो जाएगी भर्ती
बताया जा रहा है कि इसका प्रस्ताव तैयार हो चुका है. यह भर्ती भी जून में जारी होने की संभावना है. इसके अलावा, HKRN के तहत भी आयुर्वेदिक डॉक्टरों की भर्ती की जा सकती है. विशेष बात यह रहेगी कि यह भर्तियां सितंबर तक पूरी कर ली जाएंगी. ऐसा इसलिए क्योंकि फिर विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आचार संहिता लग सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!