हरियाणा के खेतों में आग ने बरपाया कहर, 31 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख

जींद | हरियाणा में इन दिनों गेहूं कटाई व कढ़ाई का सीजन चल रहा है. वहीं, शॉर्ट सर्किट या किन्हीं अन्य वजहों से जगह- जगह से खेतों में आगजनी की दुखदाई खबर भी सामने आ रही है. इसी तरह का एक मामला जींद जिले के नरवाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां गांव उझाना में 31 एकड़ जमीन पर खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है.

Fire In Khet

किसानों को भारी आर्थिक नुकसान

इसके साथ ही, 10 एकड़ के फाने भी आग की चपेट में आ गए. इस दौरान खेत में खड़ी पिकअप गाड़ी को भी आग ने अपने लपेटे में ले लिया. गाड़ी के चारों टायर जलकर राख हो गए. ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

यह भी पढ़े -  3 करोड़ से फुली ऑटोमैटिक बनेगा हरियाणा का ये वीटा मिल्क प्लांट, उत्पादों की क्वालिटी में होगा जबरदस्त सुधार

इन किसानों की जली फसल

  • धर्मवीर पुत्र वेदपाल की 7 एकड़ गेहूं
  • रामदिया पुत्र शिशु की 5 एकड़ गेहूं
  • रघुबीर पुत्र पंजाब सिंह की 3 एकड़ गेहूं
  • जयभगवान पुत्र रामफल की 8 एकड़ गेहूं
  • महेंद्र पुत्र जितू की एकड़ 6 एकड़ गेहूं
  • बीरा पुत्र संतू सिंह की 2 एकड़ गेहू
  • कृष्ण पुत्र मांगे राम के 6 एकड़ फाने
  • पाला राम के 4 एकड़ फान
  • सुरेश पुत्र दरिया राम की पिकअप गाड़ी भी जल गई. सुरेश ने यह गाड़ी प्रयास सेवा समिति उझाना को दी हुई थी.
यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहीद सैनिक की बेटी की शादी में CRPF जवानों ने किया कन्यादान, पेश की अनोखी मिसाल

मुआवजे की मांग

ग्रामीणों ने कहा कि गेहूं की फसल में आग लगने के साथ ही हमारे अरमान भी जलकर खाक हो गए हैं. 60 से 70 हजार रुपए ठेके पर जमीन लेकर खेती की थी लेकिन आग लगने से सब- कुछ तबाह हो गया है. किसानों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि तुरंत प्रभाव से नुकसान का आंकलन कर उन्हें मुआवजा दिया जाना चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit