हरियाणा की राजनीति ने 24 साल बाद बदली हवा, दादा के खिलाफ चुनाव लड़ चुके नेता के लिए वोट मांगेगा पोता

हिसार | लोकसभा चुनावों के लिए सभी राजनीतिक दल प्रचार- प्रसार में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में हरियाणा की राजनीति में अजीबो- गरीब संयोग देखने को मिल रहा है. सबसे हॉट मानी जाने वाली हिसार लोकसभा सीट पर 24 साल बाद राजनीति ने ऐसी करवट बदली कि पोते को उसी नेता के लिए वोट मांगने पड़ेंगे, जिसने कभी उसके दादा के खिलाफ चुनाव लड़ा था.

Election

भव्य बिश्नोई मांगेंगे चौटाला के लिए वोट

राजनीति में कुछ भी हो सकता है. यह कहावत हिसार लोकसभा सीट पर एकदम सटीक बैठ रही है. हिसार से बीजेपी ने रणजीत चौटाला को अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि हिसार लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली आदमपुर विधानसभा सीट से भव्य बिश्नोई बीजेपी के विधायक हैं. ऐसे में उन्होंने रणजीत चौटाला को वोट दिलाने के लिए आदमपुर में प्रचार शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

पिता ने बनाई दूरी

हालांकि, भव्य बिश्नोई के पिता कुलदीप बिश्नोई रणजीत चौटाला के चुनाव प्रचार अभियान से दूरी बनाए हुए हैं. वे खुद हिसार लोकसभा सीट से टिकट के प्रमुख दावेदार थे, लेकिन बीजेपी ने इसे ठुकराते हुए हरियाणा सरकार ने बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत चौटाला को अपना प्रत्याशी घोषित किया है.

भजनलाल के हाथों मिली थी हार

रणजीत चौटाला 2008 के आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में हरियाणा जनहित कांग्रेस (हजकां) की टिकट पर चुनाव लड़ रहे चौधरी भजनलाल के सामने बतौर आजाद उम्मीदवार चुनावी रण में उतरे थे. इस चुनाव में रणजीत चौटाला को 20 हजार से अधिक वोटों से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, आदमपुर सीट से उनके पिता चौधरी देवीलाल भी हार का मुंह देख चुके हैं. आदमपुर स्वर्गीय चौधरी भजनलाल का गढ़ रहा है और यहां से भजनलाल परिवार को हमेशा जीत हासिल हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit