ज्योतिष | जब भी कोई बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन करता है, तो इसका प्रभाव लगभग सभी राशि के जातकों पर दिखाई देता है. ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को सबसे धीमी गति से चाल परिवर्तन करने वाला ग्रह कहा जाता है. शनि देव को न्याय फलदाता और कर्म फलदाता के नाम से भी जाना जाता है. शनि देव व्यक्ति को उनके कर्मों के हिसाब से फल देने के लिए जाने जाते हैं. बता दें कि जून के महीने में शनि देव कुंभ राशि में ही वक्री होने जा रहे है. शनि ग्रह का उल्टी चाल में गोचर करना कुछ राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है.
15 नवंबर के दिन शनि मार्गी चाल में गोचर करना शुरू कर देंगे. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि जून से नवंबर तक वक्री शनि के गोचर से किन राशि के जातकों की किस्मत चमकने वाली है.
मौज करेंगे इन 3 राशियों के जातक
मेष राशि: शनि की उल्टी चाल इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छी रहने वाली है, व्यवसाय करने वाले लोगों के लिए समय काफी अच्छा रहेगा. बिजनेस में प्रॉफिट के योग बन रहे हैं, आपको नई जॉब के ऑफर में मिल सकते हैं. घर व परिवार में भी शांति का माहौल बना रहेगा, फाइनेंशियल सिचुएशन काफी अच्छी रहेगी.
वृषभ राशि: शनि की उल्टी चाल से इस राशि के जातकों का अच्छा समय शुरू हो जाएगा. जीवन में चली आ रही सारी परेशानियां समाप्त हो जाएगी, बच्चों से भी आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, आर्थिक स्थिति पहले से काफी मजबूत होती हुई दिखाई देगी.
वृश्चिक राशि: शनि की वक्री चाल से इस राशि के जातकों को बंपर लाभ मिलने वाला है, इनकम बढ़ाने के भी योग बनते हुए दिखाई दे रहे हैं. कई जगह से धन का आगमन होगा, जहां से आपने सोचा भी नहीं होगा, वहां से धन प्राप्त होगा. लव लाइफ काफी अच्छी रहने वाली है. करियर के लिहाज से भी समय आपके अनुकूल रहने वाला है.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!