IPL 2024: KL राहुल ने तोड़ा दिग्गज विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी का यह बड़ा रिकॉर्ड, लिस्ट में टॉप पर पहुंचे

स्पोर्ट्स डेस्क | इन दिनों देशभर में IPL 2024 की धूम देखने को मिल रही है इसी कड़ी में कल लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में लखनऊ ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर शानदार जीत हासिल की. इस मुकाबले में केएल राहुल ने काफी शानदार पारी खेली और 53 गेंद में 82 रन बना दिए. उन्होंने 9 चौके और तीन छक्के लगाए, इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

KL Rahul

बता दें कि इसी स्कोर के साथ राहुल ने दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एस धोनी का भी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और वह इस लिस्ट में नंबर वन पर आ गए. आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले हैं.

KL Rahul ने अपने नाम किया यह रिकॉर्ड

KL राहुल आईपीएल में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर करने वाले प्लेयर बन गए. उन्होंने 25वीं बार यह कारनामा करके दिखाया और दिग्गज बल्लेबाज और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया. धोनी ने अब तक 24 मर्तबा ऐसा किया है और इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर राहुल के ही टीम के क्विंटन डी कॉक है, जो 23 बार 50 प्लस पारियां खेल चुके हैं. लखनऊ के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी महेंद्र सिंह धोनी के बल्ले से शानदार शॉर्ट्स निकले.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

पहले विकेट के लिए की 134 रनों की साझेदारी

राहुल की शानदार बल्लेबाजी की वजह से ही लखनऊ यह मुकाबला काफी आसानी से जीत गई और 19 ओवर में ही उन्होंने 8 विकेट से जीत हासिल कर ली. पहले विकेट के लिए राहुल और क्विंटन डी कॉक के बीच 134 रनों की साझेदारी हुई. क्विंटन डी कॉक ने 40 गेंद में 54 रन बनाए. आईपीएल में अब दिन- प्रतिदिन टॉप 4 की पोजीशन क्लियर होती जा रही है, कुछ टीमें इस आईपीएल के शुरुआत से ही शानदार फार्म में नजर आ रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit