हरियाणा के गुरुग्राम से मात्र 7 मिनट में पहुंचेंगे दिल्ली, जल्द शुरू होगी एयर टैक्सी

गुरुग्राम | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की भयंकर समस्या से शायद ही कोई अछूता हो. कभी- कभी तो तो लोग सोचते हैं कि उड़कर जाने का कोई आप्शन मिलें तो इस परेशानी से निजात मिल सकती है. ऐसे में आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है और आपका ये सपना बहुत जल्द पूरा होने जा रहा है.

E Air

7 मिनट में दिल्ली से गुरुग्राम

इंडिगो एयरलाइन की पैरेंट कंपनी इंटर ग्लोब और आर्चर एविएशन देश में एयर टैक्सी (Air Taxi) शुरू करने की योजना फाइनल कर चुकी हैं. इस सेवा की 2026 में शुरूआत होने की उम्मीद है. ये हवाई टैक्सियां यात्रियों को दिल्ली के कनॉट प्लेस से हरियाणा के गुरुग्राम तक सिर्फ 7 मिनट में पहुंचाएंगी. सात मिनट की उड़ान के लिए आपको लगभग 2 हजार से 3 हजार रुपए का भुगतान करना होगा.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

आर्चर एविएशन 200 ‘इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक- ऑफ एंड लैंडिंग’ (ईवीटीओएल) विमान उपलब्ध कराएगी. विमान में चालक के अलावा चार यात्री सवार हो सकते हैं. ये विमान कम शोर और बेहतर सुरक्षा के साथ हेलीकॉप्टर की तरह चलते हैं. इन विमानों की कीमत लगभग एक अरब डॉलर होगी. प्रत्येक विमान में 12 ‘रोटर’ होंगे.

40 मिनट में हो जाते हैं फुल चार्ज

भारत में एयर टैक्सी के लिए मिडनाइट प्लेन का इस्तेमाल किया जाएगा. इसमें 6 बैटरी पैक लगे होते हैं. ये 30 से 40 मिनट में फुल चार्ज हो जाते हैं. एक मिनट के चार्ज में यह एक मिनट उड़ान भर सकता है. इस सेवा के लिए इंटर ग्लोब और आर्चर एविएशन के बीच MoU साइन किया जाएगा. दोनों कंपनियों को उम्मीद है कि उन्हें अगले साल तक विमानन सेक्टर के रेगुलेटर डीजीसीए से सर्टिफिकेट मिल जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit