चंडीगढ़ | हरियाणा में दाखिले के लिए सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में होने वाले स्क्रीनिंग टेस्ट पर सरकार सख्त हो गई है. राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग ने इसे शिक्षा के अधिकार का उल्लंघन बताया है. मुख्यालय के पत्र में दोषी स्कूलों के खिलाफ 25 से 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाने का भी आदेश दिया गया है.
स्क्रीनिंग टेस्ट लेते पाए जाने पर होगी कार्रवाई
बता दें कि शिक्षा विभाग के मुख्यालय की ओर से सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र भी जारी किया गया है. इसमें निर्देश दिए गए हैं कि अगर कोई भी स्कूल स्क्रीनिंग टेस्ट लेते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. शिक्षा विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा.
इस वजह से लिया फैसला
मौजूदा समय में स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र के लिए एडमिशन हो रहे हैं. शिक्षा विभाग को शिकायत मिली थी कि कुछ स्कूल बच्चों का स्क्रीनिंग टेस्ट ले रहे हैं, जो नियमों के खिलाफ है. इसे देखते हुए विभाग की ओर से इस आशय का पत्र जारी किया गया है. इसके बावजूद, अगर कोई नियम तोड़ते हुए पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई होना तय है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!