गैजेट डेस्क | लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफार्म व्हाट्सएप की तरफ से लगातार अपने फीचर्स में बदलाव किए जाते हैं. इन सभी फीचर्स को यूजर्स के लिए रोल आउट करने से पहले कंपनी के तरफ से बीटा वर्जन में टेस्ट किया जाता है. खबरें सामने आ रही है कि कई लेटेस्ट फीचर अभी भी डेवलपमेंट फेज में है. नए फीचर के साथ यूजर को स्टेटस अपडेट पर प्रतिक्रिया देने का एक आसान सा आप्शन मिलने वाला है. इसका नाम क्विक रिप्लाई रखा जाएगा, ऐसी खबरें भी सामने आ रही है.
जल्द व्हाट्सप्प यूजर्स को मिलेगा यह बड़ा ऑप्शन
व्हाट्सएप की तरफ से नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है और इसमें दिखाई दे रहा है कि यूजर को स्टेटस अपडेट का आसानी से रिप्लाई करने का ऑप्शन मिल जाएगा. अब यूजर्स केवल एक क्लिक से ही स्टेटस पर अपनी प्रतिक्रिया दे पाएंगे. इंस्टाग्राम के क्विक रिप्लाई फीचर की तरह ही अब आपको व्हाट्सएप पर भी इस प्रकार का फीचर मिलने वाला है. स्क्रीनशॉट को देखने से पता चल रहा है कि स्टेटस पर रिप्लाई कॉलम के बगल में ही आपको हर्ट का आइकन दिखेगा, जैसे ही आप इस पर टैप करेंगे, तो प्रतिक्रिया भेज पाएंगे.
कब यूज कर पाएंगे ये फीचर्स
वहीं, कन्वर्सेशन विंडो की बजाय स्टेटस स्क्रीन पर दिखेगी, हालांकि यह फीचर मौजूदा समय में डेवलपमेंट मोड में ही है. आने वाले कुछ हफ्तों में इसे यूजर्स के लिए उपलब्ध करवाया जा सकता है. ऐप में इसके अलावा कुछ अन्य फीचर्स भी टेस्ट किए जा रहे हैं. जल्द ही क्रिएटर को उनके चैनल पर दिए गए अपडेट का रिप्लाई करने का ऑप्शन भी मिलने वाला है. इस प्रकार पिछले किसी अपडेट से जुड़ी हुई नई जानकारी वह व्हाट्सएप चैनल पर आसानी से शेयर कर सकेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!