मंडी अटेली में सरसों की खरीद के लिए रोस्टर सिस्टम जारी, यहां देखें पूरी लिस्ट

महेंद्रगढ़ | हरियाणा में इस सीजन सरसों की खरीद रोस्टर सिस्टम से हो रही है. इसी क्रम में हर जिले में रोस्टर सिस्टम लागू है. मंडी अटेली में सरसों की सरकारी खरीद को लेकर मार्केट कमेटी प्रशासन ने 21 गांवों के लिए सोमवार से शनिवार तक का शेड्यूल जारी कर दिया है. मुख्य मकसदों किसानों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.

यह भी पढ़े -  दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने बदली रणनीति, ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ बॉर्डर पहुंचने का पंधेर ने किया आह्वान

mustered mandi sarso

ये रहेगा रोस्टर सिस्टम

मार्केट कमेटी के अधिकारियों का कहना है कि 22 अप्रैल को करिया, तिगरा, नांगल व खेड़ी के किसान तथा 23 अप्रैल को मोहल्दा, भौरी, उनींदा व नावदी के किसान अनाज मंडी में सरसों ला सकते हैं. इसके अलावा 24 अप्रैल को ताजपुर, तोबड़ा, गनियार व बड़गांव के किसानों से तथा 25 अप्रैल को सागरपुर, जटगुवाना, खारीवाड़ा व गढ़ी रूथल के किसानों से सरसों खरीदी जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की शाही ठाठ- बाट की शादी में हाथी पर बैठकर पहुंचा दूल्हा, दहेज में शगुन के तौर पर लिया मात्र 1 रूपया

26 अप्रैल को भूषण खुर्द, कांटी व धनौंदा के किसानों से तथा 27 अप्रैल को राता व मोहनपुर के किसानों से सरसों खरीदी जाएगी. मार्केट कमेटी प्रशासन ने किसानों से मांग की है कि वे अपनी सरसों को अच्छी तरह से सुखाकर मंडी में लाएं ताकि उन्हें किसी परेशानी का सामना न करना पड़े. रोस्टर सिस्टम लागू होने के बाद किसान भी काफी खुश हैं, इससे उनकी फसल भी समय से खरीदी जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit