नई दिल्ली | अगर आप दिल्ली में रहते हैं और मेट्रो के अलावा परिवहन बस से यात्रा करना पसंद करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है. आपको लाइन में नहीं खड़ा होना पड़ेगा. साथ ही इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा. जैसे आप घर बैठे मेट्रो का टिकट बुक कर सकते हैं, वैसे ही आप डीटीसी बस का टिकट भी घर बैठे मिनटों में बुक कर सकते हैं. आईए जानते हैं टिकट बुक करने का तरीका…
ऐसे करें फीचर का इस्तेमाल
व्हाट्सएप के इस फीचर के लिए आपको एक ऐप ओपन करना होगा. इसके बाद उसमें दिए गए नंबर और क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा. इसके बाद, आप अंग्रेजी या हिंदी भाषा का चयन कर सकते हैं. नई सेवा के माध्यम से एक यात्री चैट विंडो के भीतर अपने पसंदीदा भुगतान विकल्प का उपयोग करके अधिकतम छह टिकट खरीद सकता है.
ऐसे करें टिकट बुक
- व्हाट्सएप की मदद से टिकट बुक करने के लिए यूजर्स को 8744073223 नंबर पर हेलो भेजना होगा.
- इस नंबर पर DTC का लोगो और उसका नाम लिखा होगा.
- अब आपको भाषा चुनना होगा.
- इसके बाद, बुक टिकट, डाउनलोड टिकट और लास्ट ट्रांजेक्शन के विकल्प पर क्लिक करें.
- टिकट बुक करने का विकल्प चुनने के साथ- साथ गंतव्य और स्थान का भी चयन करें.
- इसके बाद, आपको टिकट बुकिंग प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए भुगतान करना होगा.
- पेमेंट के बाद कुछ ही मिनटों में आपका टिकट बुक हो जाएगा.
- अपनी सुविधा के लिए आप बुक टिकट का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.